‘वैलंटाइन डे’ पर प्रतिबन्ध लगाने का निर्णय लेनेवाले लखनऊ विश्वविद्यालय का अभिनन्दन ! अन्य सभी विश्वविद्यालयो में एेसा निर्णय लागू होना चाहिए – सम्पादक, हिन्दूजागृति
लखनऊ – लखनऊ विश्वविद्यालय में ‘वैलंटाइन डे’ मनाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। प्रॉक्टर निशी पांडेय की ओर से बुधवार को जारी निर्देश में कहा गया है कि, कैंपस में कोई भी विद्यार्थी किसी अन्य लडकी को फूल या भेट नहीं देगा। प्रॉक्टर के अनुसार इस तरह के भेंट प्रलोभन होते हैं, जो वातावरण खराब करते हैं। कैंपस पढाई करने के लिए है न कि मनोरंजन के लिए।
पांडेय का कहना है, ‘विश्वविद्यालय पढाई के लिए होती है न कि अफेयर के लिए। यदि ‘वैलंटाइन डे’ मनाना है तो छात्र कहीं और जा सकते हैं।
पढाई के बाद सीधे घर जाएं
प्रॉक्टर के अनुसार, सभी विद्यार्थी आम दिनों की तरह ही पढने के लिए आएंगे किंतु अपने साथ किसी भी बाहरी व्यक्ति को नहीं लाएंगे। इस दौरान वह छात्र होने के प्रमाण अपने साथ रखेंगे। कैंपस में इस संबंध में जांच भी कराई जाएगी। पढाई के बाद विद्यार्थी सीधे अपने घर जाएं। इन निर्देशों को न मानने, कैंपस में बिना वजह घूमने या किसी अपरिचित से बातचीत करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स