हिन्दू जनजागृति समिती ने किया विरोध !
ठाणे – ठाणे आर्ट फेस्टिवल में आयोजित प्रदर्शनी में हिन्दुद्रोही चित्रकार एम.एफ. हुसैन की पेंटिंग को शामिल किया गया है । इस समारोह का आयोजन राष्ट्रवादी काँग्रेस के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने किया है ।
हिंदू जनजागृति समिति के पदाधिकारियों ने इस प्रदर्शनी का विरोध किया है।
कलवा के खारेगाव परिसर में ११ से १४ फरवरी तक चार दिवसीय ठाणे फेस्टिवल के एक प्रदर्शनी में चित्रकारों की पेंटिंग्स को सम्मिलित किया गया है । उनमें हिन्दुद्रोही म.फि.हुसैन की भी पेंटिंग्स है।
हिंदू जन जागृति समिति के प्रवक्ता डॉ. उदय धुरी ने आरोप लगाया है कि, हुसैन ने हिंदू देवी-देवताओं के नग्न, कामुक और विकृत चित्र और २६/११ के आतंकवादी आक्रमण के बाद ‘रेप ऑफ इंडिया’ पेंटिंग बनाकर मर्यादा की सीमा लांघी थी, इसलिए प्रदर्शनी में उनकी पेंटिंग को न रखा जाए।
आव्हाड ने कहा है कि, यदि विरोधियों में हिम्मत है, तो वे देश में कई जगहों पर लगी हुसैन की पेंटिंग्स को हटाकर दिखाएं।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स