Menu Close

पुलिस, विद्यालय एवं महाविद्यालय में पत्र भेज कर ‘वैलेंटाईन डे’ के बारे में प्रबोधन करेंगे – श्री. शांताराम सांगडे

हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा ‘वैलेंटाईन डे’ के उपलक्ष्य में होनेवाली अनुचित घटनाओंको रोकने हेतु तहसीलदार, विद्यालय एवं महाविद्यालय में निवेदन

कागल के तहसीलदार श्री. शांताराम सांगडे (दार्इं ओर) को निवेदन देते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ

कागल-कोल्हापुर (महाराष्ट्र) : १४ फरवरी को ‘वैलेंटाईन डे’ के उपलक्ष्य में भारी मात्रा में पश्चिमी संस्कृति का अंधानुकरण होता है। इस दिन संस्कृति एवं धर्मविरोधी अनैतिक घटनाएं बहुत होती हैं।

इनको रोकने हेतु यहां के हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा तहसीलदार, श्री शाहू हायस्कूल जुनियर विद्यालय एवं डी.आर्. माने महाविद्यालय में ज्ञापन दिया गया।

इस अवसर पर शिवसेना के उपजिलाप्रमुख श्री. संभाजी भोकरे, उपतालुका प्रमुख श्री. शिवगोंडा पाटिल, श्रीशिवप्रतिष्ठान के कागल तालुकाप्रमुख श्री. विजय आरेकर, शिवसैनिक सर्वश्री सुरेश वैद्य, आनंदा पाटिल, रंगराव पाटिल, अमोल बारड, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री संतोष सनगर, प्रीतम पवार एवं दीपक भोपळे आदि कार्यकर्ता उपास्थित थे।

कागल के तहसीलदार श्री. शांताराम सांगडे ने हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा किए जानेवाले कार्य की प्रशंसा की एवं समिति के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि, ‘वैलेंटाईन डे’ के उपलक्ष्य में होनेवाली अनुचित घटनाओंको रोकने हेतु पुलिस थाना, विद्यालय एवं महाविद्यालय में पत्र भेज कर सभी का प्रबोधन किया जाएगा।

डी.आर्. माने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रवीण चौगुले को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर डॉ. चौगुले ने कहा कि, महाविद्यालय में हिन्दू जनजागृति समिति के उपक्रम चलाए जाएंगे एवं ‘वैलेंटाईन डे’ के उपलक्ष्य में होनेवाली अनुचित घटनाओंको रोकने हेतु छात्रोंका प्रबोधन किया जाएगा।

श्री शाहू हायस्कूल एवं जुनियर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री. सुनील पसाले को भी ज्ञापन दिया गया।
…………………………………………….
अवश्य पढें, ‘वैलेंटाइन डे’ के बारे में, सच . . .
हिंदुओ, ब्रिटिशोंका जूठा खानेकी अपेक्षा महान हिंदु संस्कृतिका आदर्श सामने रखकर उसका पालन करें !
………………………………………………………………………………………………………

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *