Menu Close

मेरठ (उप्र) : धर्मांध युवकद्वारा पाठशाला की छात्रा से छेडछाड के बाद फैला सांप्रदायिक तनाव


लखनऊ : मेरठ जिले के मवाना गांव में धर्मांध युवक के एक छात्रा से छेडछाड करने व जबरन हाथ पकडने पर सांप्रदायिक तनाव के हालात बन गये। देखते ही देखते वहां पर मारपीट होने लगी। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू संगठन के लोगों ने प्रदर्शन किया । भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है।

समाचार के अनुसार छात्रा दोपहर में पाठशाला से अपने गांव ढिकौली लौट रही थी। इसी दौरान किला बस स्टैंड के सामने धर्मांध युवक ने छात्रा रोक लिया और जबरन अपना मोबाइल नम्बर देते हुए उसका हाथ पकड लिया और उसका नंबर मांगने लगा। छात्रा ने विरोध किया किंतु वह नहीं माना।

छात्रा के शोर मचाने पर वहां भीड जमा हो गई। सूचना पर हिंदू संगठनों के लोग और छात्रा के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद विरोध करते हुए आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग शुरू कर दी।

छात्रा की मां ने कहा कि, आरोपी छात्र उसकी पुत्री को आते जाते कई दिनों से परेशान कर कर रहा था।

तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है। इसके बाद में वहां पहुंचे एसपी देहात ने जाम लगा रहे लोगों को आश्वासन दिया कि आरोपी के विरूद्ध अपराध प्रविष्ट कर कडी कार्रवाई की जाएगी।

स्त्रोत : नई दुनिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *