Menu Close

मंदिर’ में जूते पहनने के प्रकरण में सलमान-शाहरुख खान को देहली पुलिस की क्‍लीन चिट

केवल हिन्दुआेंकी धार्मिक भावना आहत करनेवालों को क्लीन चिट मिलनी है, यह ध्यान में लें – सम्पादक, हिन्दूजागृति

salman_sharukh

रियलिटी शो ‘बिग बॉस ९’ के सेट पर हिंदुओं की धार्मिक भावना को आहत करने के प्रकरण में देहली पुलिस ने सलमान खान और शाहरुख खान को दोषी नहीं माना है। पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में बताया कि दोनों अभिनेताओं पर संज्ञेय अपराध नहीं बनता है। दोनों का धार्मिक भावनाएं आहत करने का कोई उद्देश्य नहीं था। बता दें कि सलमान और शाहरुख बिग बॉस के एक एपिसोड में मंदिर में जूते पहने दिखाई दिए थे। इस पर न्यायालय में मामला दर्ज कराया गया था।

पुलिस ने शुक्रवार को एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्‍ट्रेट वीके गौतम के सामने एक्‍शन टेकन रिपोर्ट पेश की। इसमें कहा कि प्रमोशनल शो को धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए नहीं फिल्‍माया गया था। हालांक‍ि पुलिस न्यायालय के आदेश को मानने को तैयार है। रिपोर्ट रूप नगर थाना अधिकारी ने तैयार की। इसे सब इंस्‍पेक्‍टर नवीन कुमार ने न्यायालय में पेश किया। एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्‍ट्रेट वीके गौतम छुट्टी पर हैं। उनकी जगह सुनवाई कर रहे मजिस्‍ट्रेट जोगिंदर सिंह ने अगली सुनवाई के लिए २ मार्च की तारीख मुकर्रर की। गौरतलब है कि सलमान और शाहरुख के खिलाफ एडवोकेट गौरव गुलाटी ने शिकायत की थी।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *