-
ब्राह्मणबारिया जिले के बंचरामपुर तहसील की घटना !
-
१५ हिन्दू घायल, ३ घरोंकी भी तोडफोड !
हिन्दुओे, यह ध्यान में लें कि, रोहित वेमुल्ला आत्महत्या प्रकरण अथवा दादरी हत्याकांड से पूरे देश को क्षुब्ध करनेवाली धर्मनिरपेक्षतावादी मिडिया बांग्लादेशी हिन्दुओंकी प्रतिदिन होनेवाली प्रताडना की ओर अनदेखा करती हैं !
इस प्रकार के असंवेदनशील एवं हिन्दूद्रोही प्रसारमाध्यमोंका जितना भी निषेध करें, कम ही है !
ढाका (बांग्लादेश) : बांग्लादेश के ब्राह्मणबारिया जिले में बंचरामपुर के पुरबाहाटी दासपारा गांव में धर्मांधोंद्वारा हिन्दुओंके घरोंपर आक्रमण कर घरोंकी तोडफोड की गई। महिलाओंपर लैंगिक अत्याचार भी किए गए। इस आक्रमण में छोटे बालक एवं महिलाओंके साथ १५ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलोंको ढाका वैद्यकीय महाविद्यालय के चिकित्सालय में दाखिल किया गया है।
इस घटना की विस्तृत जानकारी …..
१. कुछ दिन पूर्व महम्मद झिहाद नामक व्यक्ति ने गांव के हिन्दू दुकानदार श्री. कालीदास से उधार सिगारेट की मांग की। श्री. दास ने उसे देने से मना किया।
२. इससे संतप्त महम्मद ने जिहादीयोंको भडकाया एवं लगभग ५० से ६० धर्मांधोंने शस्त्रास्त्रोंके साथ हिन्दुओंके घरोंपर आक्रमण किया।
३. हिन्दुओंको मारा पीटा, उनके ३ घरोंको लूटा तथा महिलाओंपर लैंगिक अत्याचार किए।
४. मारपीट में १५ हिन्दू घायल हुए हैं। घायलों में ६० वर्षीय दुकानदार कालीदास के साथ सुमोन सरकार, हरेकृष्ण दास, मूर्ति दास, संजीत दास इत्यादि लोग सम्मिलित हैं।
५. इस प्रकरण में बंचरामपुर पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट किया गया है। नजरूल इस्लाम, सकील, चांद मियां, बादशाह मियां, कमाल हुसेन आदि अपराधियोंको ढूंढना जारी है।
६. बांग्लादेश माइनॉरिटी वॉच के अधिवक्ता श्री. रवींद्र घोष ने पुलिस से संपर्क कर गहनता से इस प्रकरण की जांच करने की मांग की है।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात