Menu Close

बांगलादेश में तरूण दत्ता इस हिन्दू व्यापारी की सिर काटकर की गई निर्घ्रुण हत्त्या !

इस्लामी बांगलादेश में हिन्दूआेंपर अनन्वित अत्याचार !

  • इस्लामी बांगलादेश में हिन्दूपर अनन्वित अत्याचार करनेवाले धर्मांधोंका ‘जिहादी दिनक्रम’ रुकने का नाम ही, नहीं ले रहा है !

  • बांगलादेश शासन हिन्दूओंकी विकट स्थिति को सुधारने की लिए कुछ समाधान-योजना नहीं करता एवं भारत भी इस संबंध में बांगलादेश पर कोई दबाव नहीं लाता !

fantatics_attacksढाका (बांगलादेश) : ८ फरवरी के दिन गईबंधा जनपद के बर्धनुकटी क्षेत्र में पुलिस को एक काटा हुआ सिर मिला तथा उसका शरिर अलग स्थानपर पडा हुआ मिला !

इसका अन्वेषण करने पर वो तरूण दत्ता नामक एक ४५ वर्षीय हिन्दु व्यापारी का है, ऐसा निष्पन्न हुआ !

गोविंदगंज पुलीस थाने के प्रभारी अमिनुल इस्लाम ने भी इसकी पुष्टी की है। इस व्यापारी ने कुछ धर्मांधोंको फिरौती देने से इन्कार करने पर उसकी हत्या किए जाने का प्राथमिक अनुमान भी थाने के प्रभारी इस्लाम ने व्यक्त किया है।

१. तरूण दत्ता के पीछे २ अल्पायु लडके एवं पत्नी ऐसा परिवार है।

२. उपरोक्त अमानवीय घटना की निंदा करने के लिए १० फरवरी को गोविंदगंज शहर के विविध व्यापारी संगठन एवं हिन्दु उत्सव समिति के कार्यकर्ता संघटित हुए तथा उन्होंने रंगपूर-बागुरा इस राष्ट्रीय महामार्गपर ‘रास्ता रोको’ आंदोलन किया।

३. पुलिस ने इस प्रकरण में अपराध प्रविष्ट किया है तथा अन्वेषण प्रारंभ किया है। अबतक किसी को भी बंदी नहीं बनाया गया है।

४. बांगलादेश मायनॉरिटी वॉच के अध्यक्ष अधिवक्ता श्री. रवींद्र घोष ने इस संदर्भ में पूछताछ की तथा उन्होंने तरूण दत्ता की पत्नि से दूरभाषपर संपर्क कर उनका सांत्वन किया।

५. इस समय श्रीमती दत्ताने उनके पति के हत्या के पीछे कुछ जिहादी धर्मांध होने का संदेह व्यक्त किया।

६. प्राप्त जानकारी के अनुसार बांगलादेश के हिन्दु व्यापारी आतंक की छाया में जी रहे हैं। उनपर बारबार जिहादी संगठनोंद्वारा आक्रमण भी किए जाते हैं। आक्रमणकारी विविध राजनीतिक दलोंसे संबंधित होने का भी ध्यान में आया है। (ऐसा होता रहा, तो बांगलादेश के हिन्दू नामशेष होने में समय नहीं लगेगा ! केन्द्रशासन इस संदर्भ में कुछ करेगा, ऐसी अपेक्षा न रखते हुए अब भारत के हिन्दूओंको ही बांगलादेश के अपने हिन्दू बंधुओंकी रक्षा के लिए संगठीत होना, अपेक्षित है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *