भाद्रपद कृष्ण पक्ष चतुर्थी, कलियुग वर्ष ५११६
रामनाथी – हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा सामाजिक स्तरपर तथा संकेतस्थलके माध्यमसे हिन्दुओंमें जागृति कर उन्हें संगठित करनेका कार्य किया जा रहा है । ‘हिन्दू राष्ट्र की स्थापना’के व्यापक उद्देश्यसे हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंका संगठन करने हेतु आजतक तीन ‘अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’ सफलतापूर्वक आयोजित किए गए । उसीप्रकार संकेतस्थलोंके आधुनिक माध्यमोंद्वारा सक्रिय हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंका संगठन करने हेतु हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा एक राष्ट्रस्तरीय शिविरका आयोजन किया गया है । शिविरका नाम हिन्दुत्वनिष्ठ ‘सोशल मिडिया’ कार्यकर्ता शिविर ऐसा है एवं यह शिविर रामनाथी, फोंडा, गोवाके सनातन आश्रममें १६ एवं १७ अगस्तको आयोजित किया गया है ।
हिन्दू धर्म समाप्त करने हेतु चारों ओरसे संपूर्ण शक्तिके साथ आक्रमण चालू हैं । इसपर एकमात्र समाधान है, पूरे विश्वके हिन्दुओंका संगठन करना ! इस दृष्टिसे मार्गपर आकर हिन्दुत्वके लिए कुछ कार्य करनेके साथ ही विश्वभरके करोडों हिन्दुआेंतक ‘हिन्दू संगठन’का विषय पूरी क्षमताके साथ प्रसारित करनेवाले ‘इंटरनेट’ आधुनिक माध्यमका उपयोग करना भी हितकारी सिद्ध होगा ! इस दृष्टिसे विविध हिन्दुत्वनिष्ठ कार्यकर्ता तथा संगठन ‘टि्वटर’, ‘फेसबुक’, ‘वॉट्स अप’ इत्यादि ‘सोशल नेटवर्कींग’के माध्यमसे राष्ट्र-धर्मका व्यापक कार्य कर रहे हैं । इन सबका व्यापक संगठन होना एवं उन्हें समान व्यासमंच उपलब्ध करा देना ये उद्देश्य समक्ष रखकर हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा राष्ट्रीय शिविरका आयोजन किया गया है ।
इस शिविरमें ‘सोशल मिडिया’ द्वारा व्यापक कार्य करनेवाले भारतके ८ राज्योंसे ५० से अधिक धर्माभिमानी समि्मलित होंगे । पूरे देशमें सक्रिय हिन्दुत्वनिष्ठ कार्यकर्ताओंकी एक दूसरेकेसाथ नजदीकी स्थापित करनेके साथ ही हिन्दुओंमें धर्मजागृति करने हेतु राष्ट्रीय स्तरपर समन्वय रखना एवं संगठित रुपसे प्रचार करना इत्यादि विषयोंपर इस शिविरमें विचार-विमर्श किया जाएगा । समितिद्वारा भविष्यमें सुरु होनेवाले ‘हिन्दू वार्ता‘ इंटरनेट प्रणालका प्रसार सभी हिन्दू समाजतक पहुंचानेकी दृष्टिसे भी इस शिविरमें विचार किया जाएगा ।