Menu Close

‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया ने फहराया उलटा झंडा, आयोजकों को ठहराया जिम्‍मेदार

भाद्रपद कृष्ण पक्ष षष्ठी, कलियुग वर्ष ५११६

तिरंगे की यह तस्‍वीर एएनआई से ली गई है जिसे मनीष सिसोदिया ने फहराया था !

नई देहली : आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुक्रवार को उलटा झंडा फहरा दिया। वाकया राजधानी के वेस्ट विनोद नगर में हुआ। सिसोदिया ने इस गलती के लिए आयोजकों को जिम्‍मेदार ठहराया और मामले को राजनीतिक रंग नहीं देने की अपील की। उधर, सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं के साथ एक बाइक रैली का आयोजन किया जिसमें वह ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए।

फहराया उलटा झंडा

सिसोदिया पूर्वी दिल्‍ली के वेस्‍ट विनोद नगर में आरडब्ल्यूए के स्‍वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां पर उन्‍हें तिरंगा फहराने के लिए आमंत्रित किया गया था। सिसोदिया ने जब झंडा फहरा दिया तो पाया गया कि वह उलटा था। इसके तुरंत बाद गलती सुधारी गई और झंडे को फिर से फहराया गया।

सिसोदिया ने दी सफाई

आप नेता ने कहा कि तिरंगे का अपमान करने का उनका कोई इरादा नहीं था और अगर कोई ऐसा कहता है तो वह मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहा है। उन्‍होंने कहा, मैंने २० जगहों पर झंडा फहराया, लेकिन एक जगह यह उलटा था। ऐसा आयोजकों की गलती की वजह से हुआ। मैंने तुरंत उन्‍हें फटकारा।

ट्रैफिक नियम तोड़े

सिसोदिया ने १५ अगस्‍त के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली के पटपड़गंज की गलियों में बाइक रैली निकाली। इस दौरान उन्‍होंने और बाकी लोगों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। खास बात यह है कि कुछ कार्यकर्ताओं के हाथ में हेलमेट था भी, लेकिन उन्होंने इसे नहीं पहन रखा था। इसके अलावा आरोप है कि यह बाइक रैली हुड़दंग में तब्दील हो गई। रैली जिस रास्ते से भी निकली, आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

स्त्रोत : दैनिक भास्कर 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *