Menu Close

सबसे ऊंचा राष्ट्रध्वज आठ बार फटने के पश्चात भी कोई कृत्य न करनेवाला एकमात्र देश भारत !

भाद्रपद कृष्ण पक्ष षष्ठी, कलियुग वर्ष ५११६

राष्ट्रध्वज का इस प्रकार अनादर करनेवालों को कारागृह में ही बन्दी बनाने का दण्ड देना उचित होगा !

नई मुम्बई : यहां के महानगरपालिका मुख्यालय के प्रांगणमें १२५ फीट ऊंचाई पर लगाया गया राष्ट्रध्वज आठवीं बार फटने की अपमानजनक घटना २० जून २०१४ को घटी है । (इस प्रकार राष्ट्रध्वज बारबार फट जाने के पश्चात भी कोई कृत्य न करनेवाला अस्मिताहीन राजनेताओं का विश्व में एकमात्र देश भारत ! – सम्पादक, दैनिक सनातन प्रभात) २० जून को फटा हुआ राष्ट्रध्वज ध्वजस्तम्भ पर लहरा रहा है, यह बात शिवसैनिकों के निदर्शन में आने के पश्चात उन्होंने सन्तप्त होकर महानगरपालिका प्रशासन को फटकारा । (मृतप्राय शासन तथा अस्मताशून्य नागरिक नहीं, अपितु राष्ट्रप्रेम से युक्त शिवसैनिक ही ऐसे कृत्य कर सकते हैं ! शिवसैनिकों इस तत्परता के लिए उनका अभिनन्दन ! – सम्पादक, दैनिक सनातन प्रभात)

१. नई मुम्बई महानगरपालिका प्रशासन ने नए मुख्यालय के प्रांगण में १२५ फीट ऊंचाई के ध्वजस्तम्भ का निर्माणकार्य कर उसपर ७५ फीट लम्बा तथा ५० फीट चौडा राष्ट्रध्वज २४ घण्टे तक लहराते हुआ रखा था । (ध्वजसंहितानुसार सायंकाल के ५ बजे ध्वजावतरण होना आवश्यक है । ध्वजसंहिता के इस उल्लंघन के विषय में क्या राज्यशासन महानगरपालिका पर कार्रवाई करने का साहस करेगा ? – सम्पादक, दैनिक सनातन प्रभात)

२. वर्षा के समय तीव्र हवा के कारण वह बीचबीच में फटता था । अभी तक यह राष्ट्रध्वज ७ बार फट चुका है । 

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *