१९ कोटी जनसंख्या में हिन्दू मात्र ३ प्रतिशत !
पाकिस्तानी हिन्दुआेंकी दु:स्थिती के विषयमें क्या भारत सरकार कुछ ठोस कदम उठाएगी ? – सम्पादक, हिन्दूजागृति
इस्लामाबाद : यूएस कमिशन रिलिजस फ्रीडम ने हाल ही में अपने ब्योरें में कहा है कि, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की (हिन्दुआेंकी) स्थिति अत्यंत बुरी है । इस ब्योरें के अनुसार, सरकार अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने में असफल रही है और हिन्दुआेंपर आक्रमण करने वालों को बंदी भी नहीं बनाती है । ब्योरें में बताया गया है कि, अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव अभी चरम पर है । पाकिस्तान में नवाज शरीफ का शासन अल्पसंख्यक हिन्दुआें के लिए सबसे खतरनाक रहा है । इनके शासनकाल में हिन्दुओं को जमकर लक्ष्य बनाया गया ।
पाकिस्तान में सभी अल्पसंख्यक, हिन्दू, ईसाई, अहमदी और यहां तक की शिया मुसलमानों का कहना है कि, वे यहां स्वयं को सुरक्षित अनुभव नहीं करते हैं । इनका कहना है कि, उन्हें लक्ष्य बनाया जाता है, ज्यादातर लोगों का कहना है कि, २०१३ में नवाज शरीफ के हाथ में सत्ता आनेपर स्थिति और बिगड गर्इ है । शरीफ सऊदी अरब के करीबी हैं । वह रूढिवादी वहाबी मुसलमान हैं । वहाबी मुसलमानों की मनोवृत्ति को अल्पसंख्यकों के विरुध्द कट्टर माना जाता है । पाकिस्तान के कुल १९ कोटी जनसंख्या में हिन्दुआेंकी जनसंख्या केवल ३ प्रतिशत रह गर्इ है ।
संदर्भ : नवभारत टाइम्स