हिन्दु जनजागृति समितिद्वारा संत भेंट !
सातारा (महाराष्ट्र) : ‘ईश्वर, देश एवं धर्म’ इनकी वर्तमान स्थिति अत्यंत अनिष्ट है ! स्वार्थयुक्त राजनीति के कारण समाज की अवस्था दयनीय हो गई है। ‘धर्मशिक्षा’ के अभाव के कारण हिन्दू युवक पश्चिमियों के अंधानुकरण की ओर झुका है।
इस परिस्थिति में परिवर्तन लाने के लिए ‘हिन्दु राष्ट्र’ की स्थापना का लक्ष्य लेकर हिन्दु जनजागृति समिति कार्य कर रही है; परंतु ‘हिन्दु राष्ट्र’ के लिए संघर्ष अनिवार्य है, ऐसा प्रतिपादन श्री क्षेत्र कणूर (तहसील वाई) स्थित मठ के मठाधिपति पू. ब्रह्मानंदस्वामीजी ने किया।
हिन्दु जनजागृति समितिद्वारा पू. ब्रह्मानंदस्वामीजी से भेंट की गई, उस अवसर पर वे बोल रहे थे। इस समय हिन्दु जनजागृति समिति के सर्वश्री हणमंत कदम, राहुल कोल्हापुरे एवं श्रीमती स्मिता भोज आदि उपस्थित थे।
पू. ब्रह्मानंदस्वामीजी ने आगे कहा कि, मनःशांति हेतु साधक उपासना करता है; परंतु समाज में बढते रज-तम के कारण साधकोंको साधना भी सुचारू रूप से करना संभव नहीं होता।
सांप्रत, युवक बुरी आदतोंके चपेट में आ गया है तथा क्या योग्य है अथवा क्या अयोग्य, इसका भान भी उसने गंवाया है।
हिन्दु जनजागृति समिति का कार्य निश्चित रूप से अच्छा है। इस कारण भविष्य में अनेक युवक समिति के माध्यम से ईश्वर, देश एवं धर्म की रक्षा हेतु संगठित हो कर क्रियाशील होंगे, इसमें संदेह नहीं है !
क्षणचित्र : पू. ब्रह्मानंदस्वामीजी ने हिन्दु जनजागृति समिति के प्रेरणास्थान होनेवाले परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवले इनके संबंध में कुछ स्मरणीय प्रसंग बताए।
२२ फरवरी के दिन श्री क्षेत्र कणूर में ‘हिन्दु धर्मजागृति सभा’ का आयोजन !
हिन्दु धर्मपर नित्य होनेवाले आघात से समाज अवगत हो तथा हिन्दूओं में जागरूकता आए, इस उद्देश्य से २२ फरवरी के दिन श्रीक्षेत्र कणूर में हिन्दु धर्मजागृति सभा का आयोजन किया गया है।
पू. ब्रह्मानंदस्वामीजी को हिन्दु जनजागृति समिति के कार्य की जानकारी देते समय उन्होंने स्वयंप्रेरणासे उत्स्फूर्त हो कर समिति की ओर इस धर्मजागृति सभा की मांग की। पू. ब्रह्मानंदस्वामीजी के प्रयासोंके कारण हो रही इस सभा को विशेष महत्त्व प्राप्त हुआ है ! – श्री. हणमंत कदम, हिन्दु जनजागृति समिति
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात