Menu Close

पाकव्याप्त कश्मीर भारत को मिले, यही कश्मीर समस्या का एकमात्र उपाय – बॉब ब्लैकमैन, ब्रिटिश सांसद

जम्मू – ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि वह खुद भारत के समर्थन में खड़े हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत गुलाम कश्मीर भी राज्य का हिस्सा है और पाकिस्तान को इसे खाली करना चाहिए। पाकिस्तान का गुलाम कश्मीर पर कब्जा गैर कानूनी है।

भारत में संपूर्ण कश्मीर के विलय का समर्थन करने वाले भारतीय राज्य जम्मू एवं कश्मीर में खासी दिलचस्पी रखने वाले ब्लैकमैन ने कहा कि जम्मू और कश्मीर राज्य में १९४७ में भारत के साथ रहने का निर्णय किया और पाकिस्तान का इस राज्य पर कोई दावा नहीं।

पत्नी निकोल ब्लैकमैन के साथ राज्य के चार दिवसीय दौरे पर आए ब्रिटिश सांसद मंगलवार शाम को जम्मू में प्रेस क्लब के मीट द प्रेस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर पर भारत के दावे को न सिर्फ दोहराया, अपितु केंद्र सरकार से आग्रह भी किया कि, वह भारत की संसद में पाक अधिकृत कश्मीर को छुडाने के लिए पारित किए गए संकल्प पर अमल करना चाहिए।

जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर पहली बार आए रॉबर्ट ने कहा कि, कश्मीर समस्या का एक मात्र उपाय यही है कि उसे पूरी तरह से भारत को सौंप दिया जाए।

उन्होंने कहा, सबसे पहले तो पाकिस्तान के पकड से जम्मू-कश्मीर के अधिकृत क्षेत्र को छुडाना होगा, ताकि राज्य की १९४७ से पहले की स्थिति बन सके। भारत के कई हिस्सों में हुए बडे आतंकवादी आक्रमण के लिए दोषी ठहराते हुए ब्रिटिश सांसद ने कहा कि, पड़ोसी देश अपने दायित्व को निभाते हुए आतंकवादी भेजना बंद करें। भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मामला पूरी तरह से द्विपक्षीय मामला है।

विश्व स्तर पर आईएस जैसे आतंकी संगठनों के फैलते नेटवर्क पर कहा, केवल ब्रिटेन ही नहीं विश्व के हर कोने में युवाओं का ब्रेन वॉश किया जा रहा है। इस पर हमारी सरकार सहित पूरा अंतरराष्ट्रीय समुदाय बेहद गंभीर है।

वहीं असहिष्णुता को पूरे विश्व की समस्या करार देते हुए ब्लैकमैन ने कहा कि उन्होंने कश्मीर में मंदिरों की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियों को तैनात देखा, कई जगहों पर यहूदियों के धर्मस्थलों की भी इसी तरह से सुरक्षा होती है।

वहीं कश्मीरी पंडितों की घाटी वापसी पर उन्होंने कहा कि वहां एक सुरक्षित वातावरण होना चाहिए, ताकि वे वापस जा सकें। आतंकवाद का दंश झेलने वाले अल्पसंख्यकों का सरंक्षण होना आवश्यक है।

स्त्रोत : मेकिंग इण्डिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *