Menu Close

इंदूर (तेलंगण) एवं आग्रा में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंद्वारा ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’

  • अमरनाथ यात्रा की न्यून की गई अवधि पूर्ववत करें !

  • ‘इसिस’से संबंधित संदिग्ध धर्मांध युवकोंपर कठोर कार्रवाई करें !

इंदूर स्थित ‘राष्ट्रीय हिंदू आंदोलन’ में सम्मिलित धर्माभिमानी हिंदू

इंदूर (तेलंगाना) : अमरनाथ यात्रा की अल्प की गई अवधि पूर्ववत करें, साथ ही ‘इसिस’से संबंधित संदिग्ध धर्मांध युवकोंपर कठोर कार्रवाई की जाए, इन मांगोंको लेकर यहांपर विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से १४ फरवरी के दिन राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया।

इस आंदोलन में श्रीराम युवा सेना, शिवसेना, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, हिन्दु जनजागृति समिति, हनुमान परिनिरीक्षण समिति आदी संगठनोंके नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस अवसरपर श्रीराम युवा सेना के श्री. संजीव पुरोहित ने कहा कि, हिन्दूओंपर हो रहे आघातोंके विरोध में मोदी शासन से अपेक्षा न करते हुए हमें ही अपनी लडाई लडनी है।

शिवसेना के शहराध्यक्ष श्री. श्रीहरी गौड ने कहा कि, काँग्रेस एवं कम्युनिस्ट दल यह राजनीतिक दल आतंकियोंका समर्थन देकर हिन्दूओंको नष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं।

हिन्दु जनजागृति समिति के श्री. चेतन जनार्दन ने कहा कि, केंद्र में हिन्दुत्ववादी दल का शासन होते हुए भी अमरनाथ यात्रा की अवधि अल्प कर हिन्दूओंसे खिलवाड़ की जा रही है। ‘इसिस’से संबंधित होनेवाले १०० धर्मांधोंको पकडकर केवल उनका समुपदेशन कर उनको छोड दिया जा रहा है।

आग्रा

आग्रा स्थित ‘राष्ट्रीय हिंदू आंदोलन’ में सम्मिलित धर्माभिमानी हिंदू

आग्रा : हिन्दु जनजागृति समिति की ओर से १४ फरवरी के दिन यहां के भगवान चित्रपटगृह के निकट राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया।

उसके पश्‍चात एसीएम् श्रीमती रेखा चौहान को मांगोंका ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

इस आंदोलन में सनातन संस्था, हिन्दू सेना एवं हिन्दु जनजागृति समिति के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे।

क्षणचित्र : आग्रा में चल रहे मैरेथॉन दौड में सम्मिलित युवकोंने स्वयं ही पत्रिकाएं लीं, उसपर अपने हस्ताक्षर कर उत्स्फूर्तता से घोषणाएं दीं।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *