भाद्रपद कृष्ण पक्ष नवमी, कलियुग वर्ष ५११६
. फलक त्वरित हटाएं !
. उत्तरदायी अधिकारियोंपर कार्रवाई करें !
. हिन्दुओंसे बिनाशर्त क्षमा मांगें !
. हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा पणजी महानगरपालिकाको चेतावनी
|
धर्मांधोने फलकपर प्रकाशित चांदतारा चिह्नवाला हिस्सा काट दिया
पणजी (गोवा) : हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा पणजी महानगरपालिकाके महापौरके पास यह मांग की गई कि नागरिक कूडा फेंककर गंदगी न करें, इसलिए पणजी महानगरपालिकाने पणजी नगरमें स्थानस्थानपर (अधिकांश स्थानोंपर ये कूडेखाने हैं) हिन्दुओंका पवित्र ॐ यह धार्मिक चिह्नवाले फलक (फ्लेक्स) प्रकाशित किए हैं । इस प्रकार धार्मिक चिह्नोंका अनादर कर महानगरपालिकाने हिन्दुओंकी धार्मिक भावना आहत की है । अतः ये फलक त्वरित हटाने चाहिए । साथ ही यह मांग भी की है कि ये फलक प्रकाशित करनेवाले अधिकारियोंपर कार्रवाई करनी चाहिए तथा फलक प्रकाशित किए, इसलिए बिनाशर्त क्षमा मांगनी चाहिए । इस संदर्भमें समितिके गोवा राज्य समन्वयक डॉ. मनोज सोलंकीने महापौरको १४ अगस्तके निवेदनकी प्रति महानगरपालिकाके आयुक्तोंको भी दी ।
जहां निर्मलता होती है, वहां देवत्व है, इस आशयके अंग्रेजी भाषाके फलक पणजीनगरमें स्थानस्थानपर प्रकाशित किए गए हैं । ॐ चिह्नके साथ ईसाईयोंका क्रॉस तथा मुसलमानोंका चांदतारा, ये धार्मिक चिह्न भी इन फलकोंपर मुद्रित किए गए हैं, ऐसा होते हुए भी नागरिक इस क्षेत्रपर कूडा फेंकते ही हैं । इससे धार्मिक चिह्नोंका अनादर हो रहा है । हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा प्रस्तुत किए गए निवेदनमें यह बताया गया है कि, इस फलकपर हिन्दुओंके धार्मिक चिह्न ॐ का उपयोग करनेके कारण हिन्दुओंकी धार्मिक भावना आहत हुई है ।
धार्मिक चिह्नोंका अनादर करना, यह अपराध है । नागरिक कूडा न फेंके, इसलिए क्या महानगरपालिकाके पास अन्य सक्षम मार्ग नहीं है ? ॐ यह हिन्दुओंके लिए अत्यंत पवित्र चिह्न है । ॐ यह ईश्वरका निर्गुण रूप है । ॐ से इस ब्रह्मांडकी सृष्टि हुई है ।
धर्मांधोने फलकपर प्रकाशित चांदतारा चिह्नवाला हिस्सा काट दिया है !
फलकपर मुद्रित किए गए चांदतारा इस धार्मिक चिह्नद्वारा अनादर होगा, यह बात ध्यानमें आते ही पणजीके कुछ धर्मांध नागरिकोंने फलकपर बीचमें ही प्रकाशित चांदतारा चिन्हवाला हिस्सा काट दिया है । (हिन्दुओ, धर्मांधोद्वारा धर्माभिमान सीखें ! संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात