Menu Close

मदरसा में नहीं फहराने दिया तिरंगा

भाद्रपद कृष्ण पक्ष दशमी, कलियुग वर्ष ५११६

बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) : थाना कोतवाली देहात अंतर्गत भोघरपुर (धर्मनगर) स्थित मदरसा अरबिया तनवीरुल कुरआन में कुछ लोगों द्वारा लाठी-डंडे का भय दिखाकर १५ अगस्त को प्रबंधक को ध्वजारोहण नहीं करने दिया। मामले की शिकायत प्रबंधक ने कोतवाली में की है।

शिकायतकर्ता गुलाम हैदर पुत्र मोहम्मद शरीफ ने स्वयं को मदरसा को प्रबंधक बताते हुए कोतवाली में तहरीर दी है कि १५ अगस्त को प्रात : लगभग सात बजे वे शिक्षक मोहम्मद हकीम, मोहम्मद इरफान खां व मोहम्मद अहमद के साथ मदरसरे में ध्वजारोहण व स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए पहुंचे जो गांव के कुछ दबंग लोग लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे और घेर लिया। आरोप है कि उन लोगों द्वारा ध्वजारोहण नहीं करने दिया गया। धमकी देकर हमें व शिक्षकों को भगा दिया गया। 
शिकायतकर्ता का कहना है कि इन्हीं दबंगों द्वारा गत आठ अगस्त को मदरसा में नए सत्र की पढ़ाई शुरू नहीं होने दी गई । आरोप है कि इन लोगों द्वारा अंग्रेजी व हिंदी पढ़ाने का विरोध किया जा रहा है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर यादव ने कहा कि शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

स्त्रोत : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *