Menu Close

आसाममें बांग्लादेशी मुसलमानोंद्वारा बोडो हिंदुओंपर आक्रमण जारी; मृतकोंकी संख्या ४१

श्रावण शुद्ध ९, कलियुग वर्ष ५११४

हिंदुओं, भारतके ५ कोटि बांग्लादेशियोंके कारण आसाम सदृश परिस्थिति संपूर्ण भारतमें बननेसे पूर्व हिंदू राष्ट्रकी स्थापना करें !


कोकराझार – यहांके बोडो हिंदुओंपर बांग्लादेशी मुसलमानोंद्वारा प्रारंभ आक्रमण आज भी जारी है । आज तक इस दंगेमें ४१ व्यक्तियोंकी मृत्यु हुई है तथा २ लाख लोगोंको विस्थापित होना पडा है एवं सहस्रों नागरिक बेघर हो गए हैं । आसाम शासनने विस्थापितोंको आश्रय देनेके लिए १२५ शासकीय शिविर स्थापित किए हैं । दंगोंपर नियंत्रण प्राप्त करनेके लिए १३ सहस्र सैनिकोंने दंगाग्रस्त परिसरमें प्रवेश किया है एवं अर्धसैनिक दलके १ सहस्र ५०० जवान भी तैनात किए हैं । देखते ही गोली मारनेके आदेश उन्हें दिए गए हैं ।

यहां लागू की गई संचारबंदी अभी भी जारी है । हिंसामें सम्मिलित दंगाईयोंको बंदी बनानेका आदेश सरकारने दिया है । कोकराझारमें परिस्थिति  गंभीर है । इस हिंसाचारका परिणाम रेल यातायातपर भी दिखाई दे रहा है । दंगाईयोंद्वारा रेलगाडियोंमें भी लूटमार हो रही है । इस कारण रेल प्रशासनने दंगाग्रस्त क्षेत्रोंमें जानेवाली गाडियां निरस्त कर दी हैं । गुवाहाटी जानेवाली रेलगाडियों तथा यात्रियोंकी सुरक्षाके लिए केंद्रशासनद्वारा २ सहस्र सैनिक तैनात किए गए हैं ।

अंग्रेजी एवं हिंदी दैनिक समाचार पत्रोंका दुष्प्रचार कहते हैं हिंदुओंने दंगे भडकाए !

कुछ अंग्रेजी एवं हिंदी दैनिक समाचारपत्रोंने आसामके कुछ बांग्लादेशी मुसलमानोंकी प्रतिक्रियाएं प्रकाशित की हैं । मुसलमानोंकी इन प्रतिक्रियाओंमें कहा गया है कि, बोडो हिंदुओंने सुनियोजित षड्यंत्र रचकर उनके विरोधमें दंगे भडकाए हैं । इन समाचारपत्रोंने हिंदुओंकी प्रतिक्रियाएं प्रकाशित नहीं की हैं । (हिंदूद्वेषी प्रसारमाध्यम ! आसाममें  ७०-८० लक्ष बांग्लादेशी घुसपैठिए  स्थानीय हिंदू जमात बोडोपर अतिक्रमण करनेका गत अनेक वर्षोंसे प्रयास कर रहे हैं । उस ओर अनदेखी कर हिंदुओंपर आक्रमण करनेवाले बांग्लादेशी मुसलमानोंका नाहक शोर प्रकाशित करनेवाले ऐसे हिंदूद्रोही समाचारपत्रोंका हिंदुओंको बहिष्कार करना चाहिए ! – संपादक)

दंगोंमें हिंदुओंको मरने देनेवाले कांग्रेसके मुख्यमंत्री गोगोई कहते हैं, दंगे भडकाने हेतु सुनियोजित षड्यंत्र !

भाजपा एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पक्षने केंद्र और राज्य शासनको इस हिंसाचारके लिए दोषी माना है; परंतु मुख्यमंत्री तरुण गोगोईने इन दंगोंमें राजनीतिक षड्यंत्रकी संभावना दर्शाई है (दंगाई बांग्लादेशी मुसलमान घुसपैठियोंको बचानेका हिंदूद्रोही गोगोईका अशोभनीय प्रयास ! – संपादक)

दंगाईयोंके पास अत्याधुनिक शस्त्र देखकर यह सुनियोजित षड्यंत्र है ऐसा मुख्यमंत्री गोगोईका कहना है ।  (आसाममें हुए दंगे सुनियोजित थे, यह गोगोईके गुप्तचर विभागको दंगे होनेसे पूर्व क्यों पता नहीं था ? उनके पास आधुनिक शस्त्र आनेतक आसाम पुलिस सो रही थी क्या ? हिंदुओं ऐसे हिंदूद्रोही कांग्रेसी शासकोंको हटाकर राष्ट्रप्रेमी तथा धर्मप्रेमी राज्यकर्ताओंका हिंदू राष्ट्र स्थापित करें ! – संपादक)

संतप्त दंगाग्रस्तोंका जनपद अधिकारियोंपर आक्रमण

संतप्त दंगाग्रस्तोंने जनपद अधिकारी बिपुल गोगोईपर ही आक्रमण किया है । इस कारण कोकराझार परिसरमें तनाव अधिक बढा है । प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह २८ जुलाईको दंगाग्रस्त क्षेत्रका दौरा करनेवाले हैं । ( दंगल होकर कुछ दिन बीतनेके उपरांत तथा २ लाख नागरिक विस्थापित होकर भी किसी प्रकारकी ठोस कार्यवाही न करनेवाले  मनमोहन सिंह आसाममें जाकर कौनसे दीपक जलानेवाले हैं ? तथा वहां जानेपर वे हिंदुओंसे न मिलकर बांग्लादेशी मुसलमानोंसे ही भेंट करेंगे इस विषयमें हिंदुओंको संदेह नहीं है ! – संपादक )

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *