बगदाद : इराक के अल-बगदादी शहर में इस्लामिक स्टेट ने ४५ लोगों को जिंदा जला दिया है । यह क्षेत्र अल-असद में स्थित अमेरिकी सैन्य बलों के आधार शिविर से केवल ८ किमी दूर है । ये अभी तक साफ नहीं है कि, मारे गए लोग कौन थे और उन्हें क्यों जिंदा जलाया गया । रिपोर्ट के अनुसार, इनमें कुछ सुरक्षाकर्मी भी हैं । इस्लामिक स्टेट ने उस परिसर पर आक्रमण किया था, जिसमें सुरक्षा बलों और स्थानीय अधिकारियों के परिवार रहते हैं । उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय और इराक की सरकार से मदद की अपील भी लगाई है ।
गौरतलब है कि, इस्लामिक स्टेट ने पिछले सप्ताह ही अल-बगदादी के ज्यादातर क्षेत्रों पर नियंत्रण जमा लिया था । इस्लामिक स्टेट के नियंत्रण में आने से पहले यह अनबार प्रांत के उन शहर में से था जिस पर इराक सरकार का नियंत्रण था । आतंकियों ने अल-असद सैन्य शिविर पर भी आक्रमण किया था, किंतु वे असफल रहे थे । यहां लगभग ४०० अमेरिकी सैनिक इराकी बलों को प्रशिक्षण दे रहे हैं ।
इस्लामिक स्टेट द्वारा इस महीने में बंधकों को जिंदा जलाने की यह तीसरी घटना सामने आई है । इससे पहले जॉर्डन के बंधक पायलट मुत्ताह अल कसासबेह और १७ कुर्दिश पेशमर्गा लडाकों को पिंजरे में बंद कर जलाने का वीडियो सामने आया था ।
संदर्भ : दैनिक र्इ न्युज