Menu Close

वर्तमान की हिन्दू युवा पीढी को आद्यक्रांतिकारी वासुदेव बळवंत फडके का आदर्श लेना चाहिए – श्री. राकेश हिन्दुस्थानी, हिन्दू महासभा

ठाणे मध्यवर्ति कारागृह में हिन्दू महासभा एवं आद्यक्रांतिकारी प्रतिष्ठानद्वारा आद्यक्रांतिकारी वासुदेव बळवंत फडके ‘स्मृति-दिन’ संपन्न !

ठाणे (महाराष्ट्र) : १७ फरवरी को ठाणे मध्यवर्ति कारागृह में हिन्दू महासभा एवं आद्यक्रांतिकारी प्रतिष्ठानद्वारा आद्यक्रांतिकारी वासुदेव बळवंत फडके के स्मृति-दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिन्दू महासभा के श्री. रॉकी (राकेश) हिन्दुस्थानी ने ऐसा प्रतिपादित किया कि, जिसप्रकार स्वराज्य एवं स्वधर्म के रक्षणार्थ वासुदेव बळवंत फडके ने श्रीशिवप्रभु के विचारोंसे प्रेरित हो कर स्वराज्य की स्थापना की, उसीप्रकार संगठित होकर हमें भी सुराज्य के लिए हिन्दू हित की सक्रिय राज नीति को अपनाना चाहिए।

आज देश में कुछ लोग अफजल, कसाब, याकूब एवं दाऊद को आदर्श मान कर देशविरोधी कार्यवाहियां कर रहे हैं। यदि उन्हें समाप्त करना है, तो वर्तमान की युवा पीढी को आद्यक्रांतिकारी वासुदेव बळवंत फडके का आदर्श लेना चाहिए। यदि जन्मभूमि के लिए क्रांतिवीरोंने किए त्याग का स्मरण कर कारावास भोगने की सिद्धता रखी, तो ही ‘स्मृति-दिवस मनाना’ सही मायने से सार्थ होगा !

इस अवसर पर हिन्दू महासभा के महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता श्री. दिनेश भोगले, हिन्दू महासभा महाराष्ट्र प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री. महेश सावंत-पटेल, हिन्दू महासभा के ठाणे जिला अध्यक्ष श्री. गोविंद पवार, हिन्दू महासभा के श्री. अमोल देसाई, श्रीमती शुभांगी गायकवाड, श्री. विजय सांबरे, श्रीमती सांबरे, शिवसेना पालघर जिला प्रमुख श्री. अनंत तरे, शिवसेना कल्याण जिला प्रमुख श्री. गोपाल लांडगे, भाजपा के श्री. रवींद्र आंग्रे, सारा फाऊंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती सारंगी महाजन, शिवसेना, ठाणे के भूतपूर्व नगरसेवक श्री. एकनाथ काजारी, विश्व हिन्दू परिषद के श्री. गोपालकृष्ण नायर, बजरंग दल के ठाणे के सदस्य श्री. राकेश सरोज, श्री. राम गुप्ता एवं ४० राष्ट्रभक्त उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *