Menu Close

धर्मांतरण चिंता का विषय, राज्य व केंद्र में बने कानून : योगी आदित्यनाथजी

कोरबा (छत्तीसगढ) – गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथजी ने कहा है कि, धर्मांतरण चिंता का विषय है। इसके लिए राज्य व केंद्र में कानून बनना चाहिए। जनगणना के आंकडे एक खतरनाक दुर्गति की ओर से संकेत दे रहे हैं। हिन्दुत्व भारत की आत्मा है, आत्मा के बिना शरीर नहीं होता है। हिंदुत्व केवल मुद्दा नहीं, अपितु हिंदुत्व हम लोगों का ध्येय है। किसी आतंकवादी की महिमा मंडित करना देशद्रोह से कम नहीं है। जेएनयू इस प्रकार की घटनाओं का अड्डा बन गया है।

युवा सम्मेलन में भाग लेने कोरबा पहुंचे योगी आदित्यनाथजी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि देश के वर्ष २०११ की जनगणना के आंकडों ने चेतावनी दी है और जनगणना के आंकडे एक खतरनाक दुर्गति की ओर संकेत कर रही है। इस प्रकरण पर देश की संसद के साथ ही सभी प्रदेश के विधानसभाओं में भी चर्चा होनी चाहिए। जनसांख्यिकीय परिवर्तन राष्ट्र के लिए किसी अपशकुन से कम नहीं। उन्होंने कहा कि जेएनयू में भी जो घटित हुआ वह बहुत ही निदंनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है, जब शिक्षा राष्ट्रीयता और नैतिक मूल्यों से विरक्त होगी, उसका दुर्भाग्यपूर्ण परिणाम निश्चित ही सामने आएगा, और अपने नाम को भी लोग इसी तरह कंलकित करते रहेंगे। कन्हैया नाम को जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष ने आतंकी को महिमा मंडन के माध्यम से कंलकित किया है।

आगे उन्होंने कहा कि, धर्मान्तरण एक चिंता का विषय है, इसके लिए हर राज्य में कानून बनना चाहिए और एक केंद्रीय कानून भी बनना चाहिए। उत्तर प्रदेश में होने वाली आगामी विधानसभा चुनाव में धर्मान्तरण को मुद्दा बनाए जाने के संदर्भ में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, चुनाव के मुद्दे अलग- अलग होते हैं और जीवन का मिशन अलग होता है। जीवन के मिशन से बड़ा कोई मिशन नहीं हो सकता है।

मंदिर निर्माण के लिए तीन विकल्प

अयोध्या में राम मंदिर स्थापना के संदर्भ में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छत्तीसगढ में भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण कार्य पूरा कर लीजिए, अयोध्या का मार्ग अपने आप निकल जाएगा। राम मंदिर पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपना निर्णय दे दिया, प्रकरण अब सर्वोच्च न्यायालय के पास में है। इसके तीन विकल्प है, एक बातचीत के माध्यम से समाधान हो, जिसकी संभावना कम है। दूसरा न्यायालय शीघ्र निर्णय दें या फिर सरकार कानून बनाकर मंदिर निर्माण का काम प्रशस्त करे। इसमें कोई न कोई एक मार्ग अवश्य निकलेगा।

स्त्रोत : नर्इ दुनिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *