पुलिस के दबाव के कारण वरली की ‘हिन्दु धर्मजागृति सभा’ के स्थान में परिवर्तन !
हिन्दु जनजागृति समिति की ओर से वरली-मुंबई में १४ फरवरी के दिन ‘हिन्दु धर्मजागृति सभा’ का आयोजन किया गया था।
‘सभा स्थान’ के रूप में एक मंदिर की निश्चिती की गई थी; परंतु इस मंदिर के विश्वस्तोंपर पुलिस का दबाव आने से उन्होंने सभा के लिए मंदिर उपलब्ध करा देना अस्वीकार कर दिया।
इस स्थान के संदर्भ में पहले विश्वस्तोंसे वैधानिक रूप से अनुमति निकाली गई थी। विश्वस्तोंने भी समिति का कार्य देखकर अनुमति प्रदान की थी। विश्वस्तों में से एक, के घर जाकर पुलिस ने उनसे पूछताछ की तथा उनपर समिति के सभा के लिए स्थान उपलब्ध ना किया जाए, इसके लिए दबाव डाला।
अंततः पुलिस के दबाव के कारण विश्वस्तोंने १२ फरवरी को हम सभा के लिए स्थान की अनुमति नहीं दे सकते, आप इस मंदिर में सभा ना लें, ऐसा कहकर मंदिर का सभागृह उपलब्ध करा देने में असमर्थता जताई।
पुलिस के दबाव के कारण मंदिर के विश्वस्तोंद्वारा सभागृह की अनुमति न देने के कारण ‘हिन्दु धर्मजागृति सभा’ के स्थान में परिवर्तन किया गया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात