Menu Close

गोवा : ‘आपत्तिजनक’ जानकारी होने का कारण बताकर हिन्दु जनजागृति समिति के फलकोंको हटाया !

अब ‘हिन्दू’ ही हिन्दूओंके विरोधी हाे गए है !

भारत में अब छत्रपति शिवाजी महाराजजी का सत्य इतिहास बताना भी कठिन !

गोवा शासन के सूचना एवं प्रसिद्धी विभागद्वारा फर्मागुडी में आयोजित किए हुए ‘शिवजयंती’ कार्यक्रम में आनेवाले शिवभक्तोंका प्रबोधन हों; इसलिए हिन्दु जनजागृति समिति ने कार्यक्रम स्थलपर छत्रपती शिवाजी महाराज का पराक्रम एवं छत्रपती शिवाजी महाराज की शोभायात्रा इनके संबंध में आयोजकोंकी अनुमति से २ फ्लेक्स फलक लगाए थे।

इस फलकपर निम्न जानकारी हिन्दी भाषा में लिखी गई थी ….

हिन्दूओं, क्या यह इतिहास ‘झूठा एवं अयोग्य’ है ?

फलक क्र. १

‘छत्रपति शिवाजी महाराज के पराक्रम का स्मरण करें !’

  • हिन्दवी स्वराज्य की स्थापना की हेतु ५ पातशाहियोंसे लडकर उनके आतंकवाद को दूर किया !
  • ‘आतंकवाद’ एवं ‘भ्रष्टाचार’ इन्हें रोकने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज की भांति ‘हिन्दु राष्ट्र’ की स्थापना अनिवार्य है !

फलक क्र. २

‘छत्रपती शिवाजी महाराज को क्या, इस प्रकार की शोभायात्रा अच्छी लगेगी ?’

  • शोभायात्राओंमे किया जानेवाला मदिरापान, अश्‍लील नृत्य, महिलाओंसे छेडछाड आदि से क्या, छत्रपतिजीं के पराक्रम का स्मरण कभी हो सकता है ?
  • छत्रपती शिवाजी महाराज की अवमानना करनेवाले एवं अनुचित कृत्योंके मूकदर्शक बननेवाले दर्शकोंको भी उसका पाप लगता है !

आयोजन करनेवाले एक सदस्य ने ही फलकोंपर होनेवाली ऐसी जानकारी ‘आपत्तिजनक’ होने का कारण बताकर, इन फलकोंको कार्यक्रम स्थल पर उलटा रख दिया !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *