-
तडीपार की शिक्षा २ वर्ष इतनी लंबी क्यों ?
-
देहली पुलिस की मोगलार्इ ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
देहली – देहली पुलिस ने हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को दो वर्ष के लिए देहली और एनसीआर से तडीपार करने का निर्णय लिया है। देहली पुलिस ने उन्हें २५ फरवरी, सुबह १० बजे तक का समय दिया है। उन्हें देहली पुलिस की आेर से कल एक शोकॉज नोटिस जारी हुआ है। (देशमें बडी मात्रा में देशद्रोहीयोंका चेहरा सामने आया है, एेसा होते हुए भी उनपर कार्यवाही करने की अपेक्षा राष्ट्रवादी हिंदु नेता पर कार्यवाही करनेवाली देहली पुलिस ! – संपादक, हिन्दूजागृति) २५ तारीख की सुबह दस बजे तक उन्हें सरिता विहार स्थित ईस्ट देहली के डीसीपी दफ्तर में उपस्थित होकर बताना है कि, उन्हें तडीपार क्यों नहीं किया जाना चाहिए ?
पुलिस ने उन्हें १० हजार रुपए का बाँड भी भरने के लिए कहा है। विष्णु गुप्ता को जारी नोटिस में कहा गया है कि, उनकी हरकतें देहलीवालों के लिए खतरा बन रही है। साथ ही कहा है, उनके विरूद्ध देहली के पृथक थानों में नौ अपराध प्रविष्ट हैं।
देहली पुलिस के अतिरिक्त डीसीपी विजय कुमार ने कहा है कि, यदि विष्णु २५ फरवरी की सुबह १० बजे, १० हजार के बाँड समेत उपस्थित नहीं होते हैं तो उन्हें देहली पुलिस एक्ट की धारा ५० के तहत तडीपार करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
इस कार्यवाही पर उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार और देहली पुलिस ने ‘देशद्रोहियों‘ को खुली छूट दे रखी है। वे हर दिन मार्गोपर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जिसका परिणाम हिंदूवादी नेताओं को तडीपार किया जा रहा है।’
विष्णु गुप्ता को अब नरेंद्र मोदी पर भी विश्वास नहीं रहा। उन्होंने कहा हैं, ‘विकास तो कांग्रेस सरकार में भी खूब हुआ था किंतु हिंदूवादी छवि की वजह से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे। अब उनका नया रूप सामने आ रहा है। मेरा नरेंद्र मोदी से विश्वास उठ गया है। शीघ्राधी शीघ्र मैं शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मिलने मुंबई जा रहा हूं। वही सच्चे हिंदू हृदय सम्राट हैं।’
स्त्रोत : कॅच न्यूज