Menu Close

फेसबुकपर राष्ट्रपुरुषोंके अनादरके विरोधमें यावलके (महाराष्ट्र) प्रशिक्षणवर्गके धर्माभिमानिय

भाद्रपद कृष्ण पक्ष द्वादशी, कलियुग वर्ष ५११६

 .  राष्ट्रपुरुषोंके अनादरके विरुद्ध संगठित रूपसे कृत्य करनेवाले यावलके धर्माभिमानियोंका अभिनंदन !
 .  सर्वत्रके हिन्दू इन धर्माभिमानियोंका आदर्श लें !

पुलिस निरीक्षकोको परिवाद प्रविष्ट करते हुए धर्माभिमानी ! 

यावल-जलगांव (महाराष्ट्र) : फेसबुकके शिवसेना मुर्दाबाद पृष्ठपर धर्मांधोंने छत्रपति शिवाजी महाराज एवं शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरेका अश्‍लाघ्य रूपसे अनादर करनेकी बात १६ अगस्तको यहांके हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा आयोजित प्रशिक्षणवर्गके धर्माभिमानियोंके ध्यानमें आई । उन्होंने तत्काल पुलिस थानेमें परिवाद प्रविष्ट किया । कथित अपमानजनक छायाचित्रोंको १०० धर्मांधोंद्वारा पसंद (लाईक) किया गया था । इसके विरुद्ध २ सहस्र धर्माभिमानियोंने निषेध अंकित किया । (हिन्दुओ, केवल निषेध प्रविष्ट कर न रूके, अपितु इन धर्मांधोंको ढूंढनेतक पुलिसका पृष्ठपोषण करें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

१. अनादरके समाचारके विषयमें जानकारी मिलते ही १५ से २० मिनटमें १०० धर्माभिमानियोंने संगठित होकर यावल पुलिस निरीक्षकको परिवाद प्रविष्ट किया ।

२. इस अवसरपर सर्वश्री संतोष धोबी, आकाश चोपडे, शेखर बाविस्कर, जगदीश कवडीवाले, अशोक बारी, विशाल बारी, धना फालक, पप्पू जोशी, जयेश करंदे तथा अन्य हिन्दुनिष्ठ उपस्थित थे ।

३. इस अवसरपर पुलिस निरीक्षकने कहा कि जिसने यह कृत्य किया उसका उद्देश्य है, हिन्दू-मुसलमानोंमें विवाद हो । आप उनका उद्देश्य सफल न होने दें । आप सभीको एकत्रित आनेकी आवश्यकता नहीं थी । कुछ लोग भी आते, तो हमने परिवाद प्रविष्ट किया होता । हम इसपर निश्चित रूपसे कार्यवाही करेंगे । (हिन्दू यदि अल्प संख्यामें परिवाद प्रविष्ट करने आए, तो पुलिस उसको प्रविष्ट नहीं करते, अपितु हिन्दुओंपर ही मनमानी करते हैं, यह आजतक का अनुभव है  ! इसलिए हिन्दुओंको संगठित होकर पुलिस थानेमें जाना आवश्यक है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *