Menu Close

‘चायवाला प्रधानमंत्री बन गया इसलिए कुछ लोग एकजुट होकर ‘मोदी को मारो’ का षडयंत्र कर रहे है’ !

बारगढ (ओडीशा) – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आरोप लगाया कि, कुछ असंतुष्ट एनजीओ और कालाबाजारी करने वालोंद्वारा सरकार को अस्थिर करने और उन्हें बदनाम करने का षडयंत्र रच रहे हैं किंतु वे ऐसे षडयंत्रो के सामने नहीं झुकेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि, कुछ लोग इस बात को अभी तक पचा नहीं पाए हैं कि एक ‘चायवाला’ देश का प्रधानमंत्री बन गया और इसलिए उन्हें गिराने के लिए हर समय षडयंत्र करते रहते हैं।

यहां एक किसान रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘आपने पिछले कुछ समय में देखा है कि मुझ पर हर समय आक्रमण होते रहते हैं। कुछ लोग लगातार इसमें लगे हुए हैं। ये लोग इस बात को पचा नहीं पाए कि मोदी कैसे प्रधानमंत्री बन गया, एक चायवाला कैसे प्रधानमंत्री बन गया । वे लोग इस बात को स्वीकार नहीं कर पाए हैं।’

मोदी ने कहा कि, एनजीओ को विदेशों से पैसा मिलता है और हमारी सरकार उनसे हिसाब मांग रही है। ‘हमने कहा कि चाहे जो हों किंतु जो धन आपको प्राप्त हो रहा है उसका लेखजोखा दें जिस क्षण से हमने लेखाजोखा मांगना शुरू किया, उसके बाद से ही वे एकजुट हो गए और कहने लगे ‘मोदी को मारो, मोदी को मारो’।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देश जानना चाहता है कि यह पैसा कहां खर्च हो रहा है। यह कानून में है।’ उन्होंने कहा कि सरकार धन का लेखाजोखा मांग रही है और सभी एनजीओ साथ आ गए हैं और हमेशा मोदी को समाप्त करने के षडयंत्र में लगे रहते हैं, मोदी सरकार को हटाने और बदनाम करने में लगे रहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘किंतु मेरे भाइयों और बहनों, आपने देश में इस बीमरी के उपचार के लिए मुझे चुना है और मैं ऐसा करूंगा। वे मेरे विरोध में कुछ भी कहे किंतु, मैं अपने मार्ग से विचलित नहीं होऊंगा । जिस कार्य के लिए आपने मुझपर विश्वास किया है, मैं रूकूंगा नहीं और न ही थकूंगा और झुकने का तो कोई प्रश्नही नहीं है।’

मोदी ने कहा कि, वह जानते हैं कि विरोधियों को क्या चुभ रहा है किंतु वह देश को लुटने और बर्बाद करने की अनुमति नहीं दे सकते हैं।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *