Menu Close

१२ साल के बच्चे ने देखा सपना, सुबह तालाब किनारे मिली भगवान ‘ब्रम्हा-विष्णु’ की प्राचीन मूर्तियां

नास्तिकवादी लोगोंका अब इस विषयमें क्या कहना है ? – सम्पादक, हिन्दूजागृति

भोपाल/जबलपुर – पाटन तहसील स्थित बिनैकी गांव के तालाब से एक के बाद एक दर्जनों प्राचीन मूर्तियां निकाली गई है। ये मूर्तियां भगवान ब्रम्हा-विष्णु की है, जो कि १३ वीं शताब्दी की बताई जा रही है। मूर्तियां मिलने का समाचार जैसे ही गांव में फैला, मौके पर लोगों की भीड लग गई। शनिवार को लोगों ने पूजा-अर्चना कर प्रशासन से गांव में मंदिर बनवाने की मांग की।

बच्चे ने देखा था सपना…

गांव में रहने वाले १२ वर्षीय अजय यादव का कहना है कि, उसे रात को सपना आया था कि तालाब के किनारे प्रतिमा गडी हुई हैं। सुबह होते ही वह तालाब के किनारे पहुंचा और खुदाई शुरु कर दी। एक प्रतिमा मिलने के बाद गांव वालों ने भी अजय के साथ खुदाई शुरु कर दी। खुदाई के दौरान ग्रामीणों को तालाब से एक के बाद एक दर्जनों मूर्तियां मिली।

इस पुरातत्व संपदा को देखने के लिए बडी संख्या में लोग पाटन पहुंचे रहे हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और पुरातत्व विभाग की टीम ने फिलहाल मूर्तियों को तालाब के पास ही एक सुरक्षित स्थान पर रख दिया है। ग्रामीणों के अनुसार तालाब में प्राचीन मंदिर दफन हुआ था जिसे खुदाई कर बाहर निकाला जाना चाहिए।

स्त्रोत : दैनिक भास्कर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *