हिन्दुओंका ‘क्रांति’ की ओर मार्गक्रमण ! – संपादक, हिन्दूजागृति
रेणापूर (जनपद लातूर) में भगवा ध्वज लगाने में पुलिसद्वारा प्रतिबंध किए जाने का प्रकरण
- हिन्दू बहुसंख्यक देश में भगवा ध्वज लगाने के लिए हिन्दुओंको संघर्ष करना पडता है, यह हिन्दुओंका दुर्भाग्य !
- इस स्थिति में परिवर्तन लाने हेतु ‘हिन्दु राष्ट्र’ ही चाहिए !
रेणापूर-लातूर (महाराष्ट्र) : १९ फरवरी के दिन यहां के कथित विवादित भूमिपर भगवा ध्वज लगानेपर पुलिस ने प्रतिबंध लगाया था !
उसके कारण संतप्त ग्रामवासियोंने पुलिस थाने में घुसकर २ पुलिस कर्मचारियोंसे धक्कामुक्की की। उसके पश्चात पुलिस चौकी के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक शेख इनके हाथ में भगवा ध्वज दे कर उन्हें उस ध्वज को विवादित स्थानपर पुनः लगाने के लिए विवश किया गया !
१. छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंति के निमित्त पानगाव के आंबेडकर चौक से रेलस्थानक की ओर जानेवाले मार्गपर होनेवाले दुभाजकोंके विवादित स्थानपर यहां के शिवभक्तोंद्वारा भगवा ध्वज लगाते समय पुलिस ने उनका विरोध किया था !
२. यहां लगाए हुए सभी भगवे ध्वज हटा दिए गए !
३. इसके कारण यहां के ग्रामवासी एवं शिवभक्तोंने गांव बंद करने का आवाहन करते हुए पुलिस चौकीपर रैली निकाली !
४. इस प्रकरण के अंतर्गत शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाना, शासकीय काम में बाधा उत्पन्न करना एवं आतंक उत्पन्न करना इन सूत्रों के अंतर्गत १२५ हिन्दूओंपर अपराध प्रविष्ट किए गए हैं, साथ ही कुछ हिन्दूओंको बंदी बनाया गया है !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात