Menu Close

सहारनपुर (उत्तरप्रदेश) : संत रविदास जयंती की शोभायात्रा पर जिहादीयोंद्वारा पथराव, १ हिन्दू की मौत

उत्तरप्रदेशमें जबसे धर्मांधप्रेमी समाजवादी पक्षका प्रशासन आया है, जिहादीयोंको लग रहा है कि वे पाकिस्तानमें ही रह रहे हैं ! ऐसे जिहादीयों को कठोर दंड देने हेतु हिंदुओंको धर्मप्रेमियोंको सत्तामें लाना चाहिए ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति

सहारनपुर : बेहट रोड के गांव सरकड़ी खुमार में संत रविदास जयंती की शोभायात्रा में सांप्रदायिक हिंसा हो गई। पथराव में एक बुजुर्ग व्यक्ती की मौत हो गई। एक पुलिसकर्मी समेत कई लोग भी घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई आरोपियों को बन्दी बनाया है।

शुक्रवार को संत रविदास जयंती के उपलक्ष में श्रद्धालुआेंद्वारा शोभायात्रा निकाली जा रही थी । बताया जाता है कि, जब शोभायात्रा एक मस्जिद के पास पहुंची तो धर्मांध लोगों ने बैंडबाजा बंद करा दिया। किंतु शोभायात्रा में सम्मिलित लोगों ने बैंडबाजा बन्द करने से मना कर दिया। इसपर जिहादीयोंने हिन्दुआेंपर पथराव शुरू हो गया।

पथराव में गांव के ही हिन्दू निवासी हरदेवा (६०) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मिथलेश, फूलमती, सुभाष और एसआई हलवान सिंह घायल हो गए।

एसपी सिटी महेंद्र सिंह यादव कई थानों की पुलिस और पीएसी के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लेने की कोशिश की। घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिती बनी हैं।

स्त्रोत : न्यूज ट्रॅक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *