बिजनौर : यहां के गांव राजपुर परसू में रविवार रात मस्जिद निर्माण को लेकर सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया। हिन्दू समाज का आरोप है कि मुसलमानों ने अवैध रूप से मकबरे को मस्जिद का रूप देने का प्रयास किया है। सूचना पर एडीएम, एसपी सिटी व एसडीएम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य रुकवा दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक भी हुई। ग्राम प्रधान की ओर से अवैध निर्माण कराने वालों के विरूद्ध तहरीर दे दी गई है। वहीं, सुरक्षा के दृष्टि से गांव में पुलिस और अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।
गांव के मुस्लिम समाज के अनुसार करीब दस वर्ष पहले मदरसे का निर्माण कराया गया था। यहां समय-समय पर नमाज भी पढी जाती है। गांव के ही एक ग्रामीण ने उस जमीन को मदरसे के लिए दान में दी थी। बताया गया है कि, रविवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने यहां गुंबद का निर्माण शुरू करा दिया। इसकी भनक लगते ही हिन्दू समाज के लोग मौके पर एकत्र हो गए। उन्होंने निर्माण कार्य को अवैध बताते हुए विरोध करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए।
हिन्दू समाज के लोगों का कहना है कि, यह मदरसा है। यहां पर मुस्लिम समाज के लोग जबरन मदरसे को मस्जिद बनाने का प्रयास कर रहे हैं। यह पूरी तरह अवैध है। देर रात विवाद व तनाव की सूचना पर एडीएम प्रशासन, एसपी सिटी, एसडीएम व सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मामले की जानकारी लेते हुए दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। इस बीच दोनों पक्षों के लोग अधिकारीयों के सामने ही उलझ गए। काफी समझाने पर मामला शांत हुआ। उधर, ग्राम प्रधान कुलदीप की ओर से अवैध निर्माण कराने वालों के विरूद्ध तहरीर दे दी गई है।
एसडीएम विनीत श्रीवास्तव का कहना है कि मदरसे के ऊपर जो मीनार खड़ी की गई थी, उसे हटवा दिया गया है। गांव में अब किसी तरह का तनाव नहीं है। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गई है।
स्त्रोत : जागरण