भाद्रपद कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, कलियुग वर्ष ५११६
हिन्दू जनजागृति समितिके कार्यकर्ताओंके इस कृत्यद्वारा सर्वत्रके हिन्दू शिक्षा ग्रहण करें !
प्रबोधनके पश्चात शीघ्र ही अनादर रोकनेवाले दुकानके स्वामी श्री. चेतन देसाईका अभिनंदन !
अमरावती (महाराष्ट्र) : यहांके कपडेकी दुकानमें एक पुतलाको गणपतिकी मुखमुद्रा धारण कर उसे प्रदर्शनी हेतु खडा किया गया था । (आज धर्मशिक्षाके अभावके कारण ही हिन्दुओंद्वारा इस प्रकार देवताओंका अनादर हो रहा है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) हिन्दू जनजागृति समितिके कार्यकर्ताओंके प्रबोधनके पश्चात उसे त्वरित ही हटाया गया ।
१. यहांके जयस्तंभ चौकपर ‘के-लौंग’ इस कपडेकी दुकानमें गणपतिकी मुखमुद्रा धारण किए एक पुतले को प्रदर्शनी हेतु खडा किया गया था ।
२. समितिके श्री. किरण दुसे तथा श्री. अमोल हंबर्डेने इस दुकानके स्वामी श्री. चेतन देसाईसे भेंट की । इस माध्यमसे श्री गणेशका अनादर हो रहा है, उन्हें इस बातका भान करवाया गया । साथ ही ऐसी विनती भी की कि अनादरसे अधर्म हो रहा है, अतः उसे शीघ्र हटाएं ।
३. श्री. देसाईने विषय ज्ञात कर शीघ्र ही गणपतिकी मुखमुद्रा हटाकर बालकके मानवी रूपका पुतला खडा किया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात