Menu Close

हिन्दू जनजागृति समितिके कार्यकर्ताओंके प्रबोधनके पश्चात कपडेकी दुकानसे गणपतिकी प्रतिमा हटाय

भाद्रपद कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, कलियुग वर्ष ५११६ 

हिन्दू जनजागृति समितिके कार्यकर्ताओंके इस कृत्यद्वारा सर्वत्रके हिन्दू शिक्षा ग्रहण करें !

प्रबोधनके पश्चात शीघ्र ही अनादर रोकनेवाले दुकानके स्वामी श्री. चेतन देसाईका अभिनंदन !

अमरावती (महाराष्ट्र) : यहांके कपडेकी दुकानमें एक पुतलाको गणपतिकी मुखमुद्रा धारण कर उसे प्रदर्शनी हेतु खडा किया गया था । (आज धर्मशिक्षाके अभावके कारण ही हिन्दुओंद्वारा इस प्रकार देवताओंका अनादर हो रहा है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) हिन्दू जनजागृति समितिके कार्यकर्ताओंके प्रबोधनके पश्चात उसे त्वरित ही हटाया गया ।

१. यहांके जयस्तंभ चौकपर ‘के-लौंग’ इस कपडेकी दुकानमें गणपतिकी मुखमुद्रा धारण किए एक पुतले को प्रदर्शनी हेतु खडा किया गया था ।

२. समितिके श्री. किरण दुसे तथा श्री. अमोल हंबर्डेने इस दुकानके स्वामी श्री. चेतन देसाईसे भेंट की । इस माध्यमसे श्री गणेशका अनादर हो रहा है, उन्हें इस बातका भान करवाया गया । साथ ही ऐसी विनती भी की कि अनादरसे अधर्म हो रहा है, अतः उसे शीघ्र हटाएं ।

३. श्री. देसाईने विषय ज्ञात कर शीघ्र ही गणपतिकी मुखमुद्रा हटाकर बालकके मानवी रूपका पुतला खडा किया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *