वासनांध मौलवीयोंका असली रूप ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
पणजी : एक नाबालिग युवती से कथित छेडछाड मामले में ३२ वर्षीय मौलवी को बन्दी बनाया। पुलिस ने बताया कि, यह मामला यहां से करीब ४० किलोमीटर दूर वास्को का है।
उन्होंने बताया कि १३ वर्षीय युवती की मां की ओर से पुलिस में औपचारिक शिकायत प्रविष्ट कराए जाने के बाद एक स्थानीय मस्जिद के मौलवी सरफराज अहमद को आज सुबह बन्दी बना लिया है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, आरोपी ने १५ फरवरी को अपने घर में कथित तौर पर युवती के साथ छेडछाड की थी जहां वह कुछ बर्तन लाने गर्इ थी। पीडित युवती के परिवार ने सुबह आरोपी मौलवी के घर खाना भेजा था और पीडित नाबालिग उन बर्तनों को लाने गर्इ थीं। नाबालिग ने पहले इस बात को छुपाया किंतु बाद में उसने अपनी मां को बता दिया।
इसके बाद नाबालिग की मां ने स्थानीय एनजीओ ‘सवेरा’ से संपर्क किया जिसने उसे पुलिस में औपचारिक शिकायत प्रविष्ट कराने की सलाह दी थी। पुलिस ने बताया कि, भारतीय दंड संहिता की धारा ३५४ और ३५४-ए और गोवा बाल अधिकार अधिनियम की धारा आठ के तहत आरोपी के विरूद्ध अपराध प्रविष्ट किया गया है।
स्त्रोत : जी न्यूज