पाकिस्तान में हिन्दुआें के साथ अब हिन्दुआेंकी मन्दिरे भी असुरक्षित !
क्या भारत सरकार पाकिस्तान के हिन्दुआेंपर हो रहे अत्याचार के विषयमें कोर्इ ठोस कदम उठाएगी ? – सम्पादक, हिन्दूजागृति
पेशावर – पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक प्राचीन हिंदू मंदिर को पुनर्निमाण के नाम पर छुपे तरीके से ध्वस्त किया जा रहा। इस जमीन पर एक कर्मिशयल प्लाजा बनने वाला है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यह मंदिर पेशावर के करीमपुरा में स्थित है। इसे पुनर्निमाण के नाम पर ध्वस्त किया जा रहा। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया करीब १० दिन पहले शुरू हुई थी और यह बगैर किसी बाधा के आगे बढ रही है। एक स्थानिय निवासीयोंने कहा, ‘एक पारंपारिक ढांचे को ढहाने का अपराधिक कार्य शुरू किया जा रहा है। वहां एक कमर्शियल प्लाजा बनाने के लिए मंदिर को ध्वस्त किया जा रहा है और किसी भी सरकारी विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
एक अन्य ने ‘द न्यूज’ को बताया कि, एक ओर तो वे प्राचीन इमारत को ध्वस्त कर रहे हैं, दुसरी ओर पूरी तरह से एक निवासीय क्षेत्र में कर्मिशयल प्लाजा बनाने वाले हैं। सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने एक वक्तव्य में कहा है कि, पाकिस्तान के हर बडे शहर की यही दर्दनाक कहानी है।
स्त्रोत : जनसत्ता