भाद्रपद कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, कलियुग वर्ष ५११६
- FIR दर्ज, गिरफ्तारी की मांग
- मुस्लिम धर्मीय सेटलावड ने क्या उनके धर्मके श्रद्धास्थान का एेसा अवमान करनेका साहस दिखाया होता ?
|
नई दिल्ली – सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार तीस्ता सेटलवाड अपने एक ट्वीट को लेकर शुक्रवार को विवादों में घिर गईं। उन्होंने हिंदू देवी काली की तुलना आईएसआईएस आतंकी से करते हुए एक फोटोशॉप्ड तस्वीर ट्वीट की। इसके बाद सोशल मीडिया पर वह निशाने पर आ गईं। लोगों की तीखी प्रतिक्रिया के बाद तीस्ता ने न केवल वो ट्वीट डिलीट किया, बल्कि माफी भी मांगी। हालांकि, तीस्ता इस विवाद की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं। वहीं, कोलकाता के एक पुलिस स्टेशन में तीस्ता के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
सुदर्शन चक्र के साथ नजर आ रहा है और मां काली के चेहरे की जगह एक आतंकी के चेहरे को लगाया गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तीस्ता की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, तीस्ता ने माफी मांगते हुए कहा कि वह किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहती थीं। बता दें कि तीस्ता सीतलवाड़ को पीएम नरेंद्र मोदी का धुर विरोध माना जाता है। वह सिटीजंस फॉर जस्टिस एंड पीस की सेक्रेटरी हैं और गुजरात दंगों के मामले में मोदी के खिलाफ केस चलाने की मांग करती रही हैं।
स्त्राेत : दैनिक भास्कर