Menu Close

सोलापुर (महाराष्ट्र) में पुलिसद्वारा हिन्दुत्वनिष्ठोंपर अमानवीय लाठीप्रहार

शिव जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में डॉल्बी कंटेनर लगाने के संदर्भ में पुलिसद्वारा ‘लाठीप्रहार’

क्या अन्य धर्मियोंकी शोभायात्रा में पुलिस ने ऐसा किया होता ?

सोलापुर (महाराष्ट्र) : यहां शिवजयंती के उपलक्ष्य में डॉल्बी कंटेनर प्रयुक्त करनेवाले हिन्दुत्वनिष्ठोंपर पुलिसद्वारा अमानवीय लाठीप्रहार किया गया। इसमें पुलिस आयुक्त रवींद्र सेनगावकर के साथ पुलिस उपायुक्त श्रीमती अर्चना गीते तथा सहायक पुलिस उपायुक्त महिपति इंदलकर सम्मिलित थे। (निर्दोष हिन्दुओंपर लाठी प्रहार करनेवाले ऐसे पुलिसकर्मियोंपर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी ही चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

१. पुलिस आयुक्तालय में बैठे पुलिस आयुक्त रवींद्र सेनगावकर ने रात्रि ११.०० बजे से शोभायात्रा में कंटेनर एवं डॉल्बी उपयोग में लानेवाले शिवजयंती उत्सव मंडलोंपर कार्रवाई करने का आदेश देना आरंभ किया। (इस प्रकार के आदेश क्या पुलिस अन्य धर्मियों के संदर्भ में भी देगी ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) तदुपरांत पटाखे जलाने का कारण बता कर पुलिस अधिकारियोंने शिवजन्मोत्सव मंडल के कार्यकर्ताओंके साथ व्यासपीठ पर बैठे अनेक मान्यवरोंकी अत्यधिक पिटाई की !

२. पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियोंद्वारा कंटेनर चालकोंसे चाबियां एवं पूरी डॉल्बी सिस्टम भी नियंत्रण में ली गई। शिवाजी चौक परिसर में रात्रि लाठीप्रहार करने समान परिस्थिति न होते हुए भी पुलिसद्वारा बलप्रयोग किया गया। अतः पुलिस के इस कृत्य का निषेध करने हेतु वहां आंदोलन किया गया; परंतु साधारण उत्तर देकर पुलिस ने प्रसंग को टाल दिया !

३. दुसरे दिन सोलापुर के १५० से अधिक शिवभक्तोंपर डॉल्बी एवं कंटेनर का उपयोग करने के प्रकरण में पुलिस थाने में अपराध प्रविष्ट किया गया !

४. सोलापुर के हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंद्वारा मुख्यमंत्री श्री. देवेंद्र फडणवीस से पुलिसकर्मियोंकी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। साथ ही पालकमंत्री श्री. विजयकुमार देशमुख की उपस्थिति में शीघ्र ही बैठक आयोजित कर मुख्यमंत्री से न्याय की मांग की जाएगी।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *