न्यूयॉर्क : ‘जीबीएस्के’ इस ऑनलाईन आस्थापनद्वारा हिन्दु देवताओंके चित्र होनेवाले टी-शर्ट, टँक-टॉप्स (छोटे टॉप्स) एवं आच्छादन इनकी बिक्री की जा रही है।
हिन्दु देवताओंकी इस अवमानना के विरोध में फोरम फॉर हिन्दु अवेकनिंग ने इस आस्थापन को पत्र लिखकर अपना विरोध व्यक्त किया है !
हिन्दु देवताओंकी अवमानना करनेवाले इन उत्पादोंको अपने जालस्थान से तुरंत हटाया जाए तथा जीबीएस्के को हिन्दूओंसे क्षमा मांगनी चाहिए, ऐसी मांग की है। साथ ही इस अवमानना के विरोध में धर्माभिमानी हिन्दू वैधानिक पद्धति से विरोध करें, ऐसा आवाहन फोरम फॉर हिन्दु अवेकनिंग ने किया है !
पत्र में कहा गया है कि, हिन्दूओंकी देवताओंका स्थान तो केवल ‘पूजाघर’ अथवा ‘मंदिर’ में होता है। इन देवताओंके चित्रोंको टी-शर्ट, टँक-टॉप्स एवं आच्छादनोंपर छापने से हिन्दु देवताओंका अनादर होता है तथा हिन्दुओंकी धार्मिक भावनाएं भी आहत होती हैं।
जीबीएस्के को अपनी व्यापारवृद्धि के लिए हिन्दु देवताओंका उपयोग नहीं करना चाहिए, ऐसा भी कहा गया है !
धर्माभिमानी हिन्दू, निम्न र्इमेल पतेपर इस आस्थापन का विरोध कर रहे हैं –
मार्गिका : [email protected]
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात