भारत में अल्पसंख्यकोंपर अत्याचार होते है, एेसा कहनेवालों को अब इस आतंकी के वक्तव्य पर क्या कहना है ? – सम्पादक, हिन्दूजागृति
नई देहली : सऊदी अरब की जेल से १० वर्ष की सजा काटकर वापस आए जिहादी अब्दुल अजीज ऊर्फ गिद्दाह ने माना है कि, भारत के मुसलमान अच्छी स्थिती में हैं। इसलिए भारत में आक्रमणोंकी आवश्यकता नहीं है ।
बता दे कि, अब्दुल अजीज उर्फ गिद्दाह एक दशक पहले आंध्र प्रदेश में बम धमाके के षडयंत्र रचने का आरोपी है। सऊदी अरब ने १० वर्ष की जेल काटने के बाद इस महीने की शुरुआत में उसे भारत भेज दिया गया। वहां वह देश की पूर्वी हिस्से में तेल प्रतिष्ठानों को उडाने की योजना सहित अन्य आतंकी गतिविधियों में सम्मिलित था।
अजीज बडी रकम के बदले बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर भारत के विरूद्ध युद्ध करने के लिए तैयार हो गया था। शेख ने अजीज को ९.५ लाख रुपये भेजा। इस रकम को हवाला के जरिए अजीज के ससुर को भेज दिया गया। अजीज को हथियार और डेटोनेटर्स के जरिए शहर में बम धमाके करने के षडयंत्र को रचने के आरोप में हैदराबाद पुलिस ने २००१ में बन्दी बनाया था।
स्त्रोत : जी न्यूज