नर्इ देहली – आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (इस्लामिक स्टेट) ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और ट्विटर के सीईओ को धमकी दी है। इस्लामिक स्टेट की ओर से जारी किए गए २५ मिनट के वीडियो में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग और ट्विटर के सीईओ जैक दोर्से की तस्वीरें बार-बार दिखाई गई हैं, साथ ही उन्हें चेतावनी भी जारी की गई है।
सोशल प्लेटफॉर्म का उपयोग आतंकवाद के विरोध में किए जाने से फेसबुक और ट्विटर के प्रयासोंके विरोध में यह वीडियो जारी किया गया है।
‘तुम एक बंद करोगे हम १० बनाएंगे’
वीडियो में कहा गया है, ‘मार्क जकरबर्ग और जैक दोर्से, फेसबुक और ट्विटर के संस्थापक और उनकी सरकारें, आप रोज घोषणा करते हैं कि, आपने हमारे कई खाते बंद कर दिए हैं। हम कहते हैं कि तुम सिर्फ यही कर सकते हो। तुम एक बंद करोगे हम १० नए बनाएंगे और जल्द ही तुम्हारा नाम मिटा देंगे। अल्लाह जानता है हम सच कह रहे हैं।’
खाता हैक करने का भी दावा
वीडियो में यह भी दावा किया गया है कि आतंकी संगठन ने करीब १०००० फेसबुक अकाउंट, १५० फेसबुक ग्रुप और ५००० से अधिक ट्विटर अकाउंट हैक किए हैं। इनमें से ज्यादातर अकाउंट आतंकवाद समर्थकों को दे दिए गए।
स्त्रोत : आज तक