Menu Close

‘हिन्दूसंगठन का आविष्कार’ : चेन्नई में देश के विविध राज्योंसे संगठित हुए हिन्दू नेता

चेन्नई में ‘हिन्दूसंगठन का आविष्कार’ !

शिवसेना तमिलनाडू द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
१ सहस्र से अधिक धर्माभिमानी हिन्दू उपस्थित

आयोजित पत्रकार परिषद में ‘इंडिया अगेंस्ट इस्लामिक स्टेट’ (आइ.ए.आइ.एस.) इस जालस्थल का उद्धाटन

व्यासपीठ पर बार्इं ओर से सर्वश्री. टी.एन. मुरारी, अनिल धीर, रमेश शिंदे, राधाकृष्णन्, प्रमोद मुतालिक, पारस राजपूत, अर्जुन संपथ, राहुल कौल, अधिवक्ता अमृतेश एन.पी. एवं अधिवक्ता विष्णु जैन

चेन्नई : छत्रपति शिवाजी महाराज की (दिनांक के अनुसार) जयंती के उपलक्ष्य में २० फरवरी को यहां के कोरुक्कुपेट क्षेत्र में विविध राज्योंके हिन्दुत्वनिष्ठ नेताओंके साथ हिन्दुओंकी एक विशाल सभा संपन्न हुई।

शिवसेना तमिलनाडू की ओर से आयोजित इस सभा में श्रीराम सेना के संस्थापक अध्यक्ष श्री. प्रमोद मुतालिक, यूथ फॉर पनून कश्मीर के श्री. राहुल कौल, ओडिशा के हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. अनिल धीर, इंडिया अगेंस्ट इस्लामिक स्टेट (आइ.ए.आइ.एस.) जालस्थल के संपादक श्री. पारस राजपूत, शिवसेना के सर्वश्री मुरारी, राधाकृष्णन्, स्टैलिन, दर्शन नंधुरकर, हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे, हिन्दू विधिज्ञ परिषद के अध्यक्ष अधिवक्ता श्री. वीरेंद्र इचलकरंजीकर, सनातन संस्था के प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस आदि हिन्दुत्वनिष्ठ एवं १ सहस्र से अधिक धर्माभिमानी हिन्दू उपस्थित थे।

१. कार्यक्रम में भारी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे !

२. अनेक मान्यवरोंने अपने मार्गदर्शन में कहा कि, तमिलनाडू के चुनाव में हिन्दुत्व के प्रति प्रामाणिक एवं हिन्दूविरोधी शक्तियोंको पराभूत करने हेतु प्रयत्नरत शिवसेना को तमिलनाडू के चुनाव में उतरने की आवश्यकता है !

३. इस समय तमिलनाडू में होनेवाले चुनाव में शिवसेना के सहभाग के संदर्भ में कारणमीमांसा भी स्पष्ट की गई।

क्षणिकाएं

१. हिन्दुत्वनिष्ठोंके ‘भारत माता की जय’ एवं ‘जय भवानी जय शिवाजी’ के उत्स्फूर्त जयघोष से वातावरण उत्साहित एवं आनंदवर्धक हो गया था !

२. भाषा में विभिन्नता होते हुए भी उपस्थित सभी हिन्दुओं में एक-दूसरे के प्रति आत्मीयता दिखी !

चेन्नई में ‘इंडिया अगेंस्ट इस्लामिक स्टेट’ इस जालस्थल का उद्घाटन किया गया। एक पत्रकार परिषदद्वारा चेन्नई के चेपॉक क्षेत्र में चेन्नई प्रेस क्लब में इस जालस्थल का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित सभी हिन्दू नेताओंने तमिलनाडू में ‘इंडिया अगेंस्ट इस्लामिक स्टेट’ (आइ.ए.आइ.एस.) इस जालस्थल की आवश्यकता का महत्त्व बताया !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *