भाद्रपद कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, कलियुग वर्ष ५११६
देवताओंका अनादर रोकने हेतु शीघ्रतासे प्रयास करनेवाले स्वराज्य निर्माण सेनाके श्री. बंटी कोळीका अभिनंदन !
जलगांव (महाराष्ट्र) – यहांके मोरया साईबर कैफेके नामफलकपर गणपति कानमें माऊस लगाकर संगणक खेल रहे हैं, ऐसा छायाचित्र मुद्रित किया गया था । गत वर्ष भी इस कैफेके स्वामीका इसी संदर्भमें प्रबोधन किया गया था; किंतु इस वर्ष पुन: उन्होंने उसमें कुछ भी परिवर्तन नहीं किया । स्वराज्य निर्माण सेनाके अध्यक्ष श्री. बंटी कोळीद्वारा प्रबोधन करनेके पश्चात स्वामीने उनसे क्षमा मांगी तथा नामफलकमें परिवर्तन किया ।
जलगांवके धर्माभिमानियोंके प्रबोधनका परिणाम
जलगांवमें कपडेकी दुकानमें प्रतिमाको धारण की गई(पहनाई गई) गणपतिकी मुखमुद्रा हटाई !
जलगांव – यहांके ‘इजिज’, इस कपडेकी दुकानमें प्रदर्शनी हेतु खडे किए गए मानवी पुतलाको गणपतिकी मुखमुद्रा धारण करवायी गई थी । यह बात ध्यानमें आते ही हिन्दू जनजागृति समितिके विभिन्न अभियानोंमें सम्मिलित होनेवाले श्री. गजू तांबटने धर्माभिमानियोंको सूचित किया । तदनंतर स्वराज्य निर्माण सेनाके अध्यक्ष श्री. बंटी कोळी तथा उनके कार्यकर्ता, साथ ही शिवसेनाके श्री. मोहन तिवारीद्वारा दुकान स्वामीका प्रबोधन करनेके पश्चात यह अनादर रोका गया । (अनादर रोकनेवाले ऐसे धर्माभिमानी सर्वत्र होने चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात