विजयी ‘इम्रान इलेवन’ संघ ने पारितोषिक के रूप में प्राप्त छत्रपति शिवाजी राजा की अर्धप्रतिमा का सिर तोड कर अपनी ‘विकृत एवं हिन्दूद्वेषी मानसिकता’ दिखलाई है !
• हिन्दुओ, धर्मांधोंकी ‘विकृत एवं हिन्दूद्वेषी मानसिकता’ को जानें !
• पुलिस ने हिन्दुओंपर ही लाठियां बरसाई !
मुंबई : वर्सोवा, अंधेरी में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में विजयी ‘इम्रान इलेवन’ संघ ने पारितोषिक के रूप में प्राप्त छत्रपति शिवाजी राजा की अर्धप्रतिमा का सिर तोड कर उस प्रतिमा को शौचालय के पास रखा !
इस प्रकार से छत्रपति शिवाजी राजा का भयंकर अपमान होने के संदर्भ में जानकारी प्राप्त होते ही ५०० से अधिक हिन्दू संगठित हुए एवं उन्होंने पुलिस से उन पर कार्रवाई की मांग की।
इस समय पुलिस ने हिन्दुओंपर ही लाठीप्रहार किया ! (धर्मांधोंद्वारा सर्वत्र मार खानेवाली पुलिस निर्दोष हिन्दुओंपर ही अत्याचार करती है ! इस स्थिति को परिवर्तित करने हेतु हिन्दुओंद्वारा ‘हिन्दू राष्ट्र’ की मांग की गई तो उस में क्या गलत है ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
‘द ग्रेट मराठा मित्र मंडल’द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में इस संघ को विजयी होने के उपलक्ष्य में ३० सहस्र नकद राशि भी दी गई थी !
पुलिसद्वारा दो आयोजक एवं इम्रान इलेवन के संघ के खिलाडियोंको नियंत्रण में लेकर संपूर्ण रात्रि पुलिस थाने में रखा गया। इस घटना को सार्वजनिक करने के उद्देश्य से फेसबुक पर पोस्ट करनेवाले दो व्यक्तियोंको पुलिसद्वारा एक घंटेतक जांच कर प्रताडित किया गया; परंतु अब तक उपरोक्त प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं की गई, इसलिए हिन्दू संतप्त हुए हैं !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात