चेन्नई में हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ताओंकी बैठक
सभी अधिवक्ताओंद्वारा संगठित हो कर कार्य करने का दृढ संकल्प !
चेन्नई : हाल-ही में यहां के कालीगंबाल मंदिर में हिन्दुओंके हितार्थ लडनेवाले हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ताओंकी बैठक संपन्न हुई।
तमिलनाडू अधिवक्ता सेना के अध्यक्ष अधिवक्ता श्री. एझुमलाई ने बैठक आयोजित की थी।
कर्नाटक उच्च न्यायालय के बार काउंसिल के उपाध्यक्ष एवं हिन्दू विधिज्ञ परिषद के कर्नाटक राज्य के प्रतिनिधि अधिवक्ता श्री. अमृतेश एन.पी., सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता, तथा हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस के श्री. विष्णु जैन एवं हिन्दू विधिज्ञ परिषद के अध्यक्ष अधिवक्ता श्री. वीरेंद्र इचलकरंजीकर के नेतृत्व में यह बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में २० अधिवक्ताओंके साथ हिन्दू महासभा एवं शिवसेना के कुल मिलाकर ४० धर्माभिमानी उपस्थित थे।
१. इस अवसर पर अधिवक्ता श्री. जैन ने अपना मत व्यक्त करते हुए कहा कि, सर्वोच्च न्यायालय में हिन्दुओंकी मांगोंकी याचिका प्रविष्ट करने पर जोर दिया जाना चाहिए एवं हिन्दुओंकी मांगोंसे न्यायालय को परिचित करवाना आवश्यक है !
२. अधिवक्ता श्री. वीरेंद्र इचलकरंजीकर ने शासन अथवा हिन्दूद्रोहियोंके कृत्योंकी जानकारी प्राप्त करने हेतु ‘सूचना अधिकार कानून’ का उपयोग करने के विषय में उपस्थित अधिवक्ताओंका प्रबोधन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, इससे न्यायालयीन लडाई को बल मिलने की संभावना है !
३. अधिवक्ता श्री. अमृतेश एन.पी. ने बताया कि, ईसाई प्रचारक बेन्नी हीन एवं हिन्दूद्वेषी जाकिर नाईक के कर्नाटक राज्य में प्रवेश पर प्रतिबंध का कारण ‘अधिवक्ता संगठन’ ही था !
धर्मरक्षा के कार्य में हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ताओंको अब तक मिली हुई सफलता
उपस्थित अधिवक्ताओंको प्राप्त सफलता के संदर्भ में, बैठक में आगे प्रस्तुत की गई, जानकारी दी गई –
१. अधिवक्ता श्री. विष्णु जैन के पिता अधिवक्ता श्री. हरिशंकर जैन ने अयोध्या में रामजन्मभूमि में भगवान श्रीराम की पूजा करने के संदर्भ में अभियोग जीता !
२. हिन्दू विधिज्ञ परिषद ने सूचना अधिकार का उपयोग कर महाराष्ट्र में शिर्डी के साईबाबा, मुंबई के सिद्धिविनायक, कोल्हापुर के महालक्ष्मी एवं पंढरपुर के विठ्ठल मंदिर में भक्तोंद्वारा अर्पण रूप में चढाए गए धन का भ्रष्टाचार सार्वजनिक करने में सफलता मिली !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात