‘अभिव्यक्ती स्वातंत्र्य’ की बातें करनेवाले, अब चूप क्यों ?
मुंबई : स्वातंत्र्यवीर सावरकर के बडे भाई बाबाराव सावरकर ने ईसा मसीह पर लिखे हुए विवादित पुस्तक पर तथा उसके विमोचनपर प्रतिबंध डाला जाए, इस मांग को लेकर ‘युनायटेड ख्रिश्चन कौन्सिल’ नामक एक ईसाई संस्था ने मुख्यमंत्री श्री. देवेंद्र फडणवीस को ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस संस्था के मतानुसार बाबाराव सावरकरद्वारा लिखित ’ख्रिस्त परिचय’ इस पुस्तक में ईसा मसीह के संदर्भ में अनेक ‘आपत्तिजनक’ बातोंका समावेश किया गया है !
सावरकर के अनुसार यदि ईसा मसीह तमिल ब्राह्मण थे, तो फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं संघ से संबंधित हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंका ईसाईयोंको विरोध क्यों है ?
इस पुस्तक के प्रकाशन के कारण समस्त ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत होनेवाली हैं ! इसलिए इस पुस्तक के विमोचन के लिए अनुमति ना दी जाए एवं इस पुस्तकपर सदा के लिए प्रतिबंध डाला जाए !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात