वासनांध जिहाद !
जर्मनी – जर्मनी के हनोवर शहर में २५ वर्षीय एक जिहादी शिक्षक ने अपनी ही छात्रा के साथ बलात्कार करने की घटना सामने आर्इ है । जल्लाद शिक्षक बलात्कार के समय‘इंशाअल्लाह´ चिल्लाता रहा।
ऐसे ही कुछ नापाक शिक्षको के कारण समाज में गंदगी फैलती जा रही है। इस व्यक्ती की पहचान रहेदा के रूप में हुई। ये घटना हनोवर में उस समय हुई जब पीडित लडकी सुबह ५ बजे डिस्को से अपने घर वापिस आ रही थी।
मेल ऑनलाइन के समाचार के अनुसार, ऐसी नापाक हरकत को अंजाम देते हुए यह जल्लाद ‘अल्ला’ का नाम लेते हुए ‘इंशाअल्लाह’ चिल्लाता रहा, जिसका अर्थ है कि यदि अल्लाह ने चाहा।
पीडित लडकी लारा ने न्यायालय में अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि, जैसे ही वह मेरे पास आया तो उसने मुझसे पूछा कि क्या मेरे पास उसके लिए समय है। इससे पहले की मैं उसके इस प्रश्न का उत्तर दे पाती उसने मेरा हाथ पकड कर बोला कि वह मेरे साथ शारिरीक संबंध बनाना चाहता है।
रहेदा की इस बात को सुनने के बाद जैसे ही मैंने चिल्लाने के लिए अपना मुहं खोला वैसे ही उसना अपना हाथ मेरे मुंह में डाल दिया ससे मुझे सांस लेने में काफी कष्ट भी हो रहा था। इसके बाद उसने मुझे नीचे गिराकर मेरे साथ बलात्कार किया।
समाचार के अनुसार, न्यायधीश स्टीफन लुयकी ने जिहादी रहेदा को बलात्कार के प्रकरण में आठ वर्ष की सजा सुनाई है।
स्त्रोत : नवोदय टाइम्स