Menu Close

मेरठ (उत्तर प्रदेश) में जिहादीयोंद्वारा खुले आम गाय काटकर हो रही थी गोमांस की बिक्री !

gohatya1

मेरठ (उत्तर प्रदेश) : परतापुर क्षेत्र के सोलाना गांव के जंगल में शनिवार को खुलेआम गाय काटकर बेचनेवाले जिहादीयों को पकडने आए पुलिसपर गोलिबारी की गर्इ। पांच आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि एक को घेराबंदी कर पकड लिया गया।

पुलिस ने मौके से गाय की खाल, गोमांस, तराजू और कटान में काम आनेवाले धारदार हथियार बरामद कर लिए। गोहत्या के मुख्य आरोपी पर पूर्व में रासुका भी लग चुकी है।

शनिवार दोपहर सोलाना गांव के जंगल में गाय को काटकर बेचा जा रहा था। गोमांस को खरीदने के लिए दर्जनों लोगोंकी भीड लगी हुई थी। इस बीच परतापुर थाना पुलिस को सूचना मिली की, जंगल में आधा दर्जन लोग गोमांस बेच रहे हैं। जिसके बाद परतापुर थाने के पुलिस अधिकारी रण सिंह अन्य बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखते ही वहां भगदड मच गई। पुलिसने जब गोहत्या के आरोपियोंकी घेराबंदी की तो वे पुलिस पर गोलीबारी करते हुए वहां से भाग निकले।

पुलिस ने गोहत्या के आरोपियोंका पीछा शुरू कर दिया। बहुत दूर तक आरोपी गोलिबारी करते रहे और पुलिस स्वयं को बचाते हुए उनके पीछे दौडती रही। किंतु गोहत्या के मुख्य आरोपी समेत पांच आरोपी पुलिस को चकमा देकर खेतोंसे फरार हो गए।

इस बीच एक आरोपी को पकडने में पुलिस को सफलता मिली। पुलिस के अनुसार पकडे गए आरोपी का नाम मंसूर सौलाना है। फरार आरोपी फुल्लू सौलाना, उसका बेटा शाहनवाज, जाकिर, तसलीम व राकिब इनके विरूद्ध गोहत्या की धाराओं में अपराध प्रविष्ट कर लिया गया है।

फुल्लू पर पहले भी गोहत्या के प्रकरण में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्यवाही हो चुकी है।

पुलिस ने जब मौके पर जांच पडताल की तो पाया कि, जंगल में खुलेआम गाय काटी जा रही थी। यही नहीं, मौके पर ही तराजू से तौलकर गोमांस बेचा जा रहा था।

पुलिसने मौके पर ही पशु चिकित्सक को बुलाकर जांच कराई गई तो बरामद खाल और मांस गाय का होने की पुष्टि ने की है।

स्त्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *