श्रावण शुद्ध पूर्णिमा, कलियुग वर्ष ५११४
हिंदु जनजागृति समितिद्वारा किया गया विरोध सफल !
हिंदुओ, इस सफलताके लिए श्रीकृष्णके चरणोमें कृतज्ञता व्यक्त करें !
बेंगळुरु – यहांके ‘रेडियो सिटी’ ‘एफएम रेडियो’द्वारा प्रसारित होनेवाले चलचित्रके विज्ञापनमें श्री लक्ष्मीदेवीका अनादर किया जा रहा था । इस संदर्भमें हिंदु जनजागृति समितिद्वारा प्रबोधन करनेके उपरांत यह विज्ञापन बंद किया गया । ( छोटीसी हिंदु जनजागृति समिति हिंदुओंके देवताओंके अनादरके विषयमें जागृत रहकर विरोध करती है, जबकि सामर्थ्यवान हिंदुत्वनिष्ठ संगठन इस विषयमें निष्क्रिय रहते हैं ! – संपादक )
इस विज्ञापनमें श्री लक्ष्मीदेवीका अनादर करते हुए ‘टिकट लक्ष्मी’ ऐसा उल्लेख किया जा रहा था । इसलिए हिंदुओंकी धार्मिक भावनाओंको ठेस पहुंच रही थी । यहांके हिंदु जनजागृति समितिके समन्वयक श्री चंद्रा मोगर, समितिके श्री राघवेंद्र, श्री किरण, हिंदु संगठनके श्री विनायक आराध्य एवं सनातन संस्थाकी श्रीमती पुष्पाद्वारा प्रणालकी कार्यक्रम निर्देशिका राधिकासे भेंट की गई । उन्होंने इस विज्ञापनके माध्यमसे होनेवाले श्री लक्ष्मीदेवीके अनादरके विषयमें राधिकाजीको सूचित किया एवं यह विज्ञापन बंद करने हेतु निवेदन किया । राधिकाजीने प्रथम इसे अस्वीकार करते हुए कहा कि यह विज्ञापन अंतरराष्ट्रीय नहीं है, केवल बच्चोंके लिए हम प्रसारित कर रहे हैं । इसपर श्री मोगरने कहा कि आप ‘टिकट जीजस’ ‘टिकट महंमद’ इस प्रकारसे विज्ञापन करके देखेंगे, तो आपको इसका परिणाम ध्यानमें आएगा । तदुपरांत प्रणालके अधिकारियोंको उनकी चूक समझमें आई एवं उन्होंने विज्ञापन बंद करनेका आश्वासन दिया । दूसरे दिन श्री चंद्रा मोगरद्वारा श्रीमती राधिकाजीको संपर्क करनेपर उन्होंने कहा कि विज्ञापन बंद कर दिया गया है ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात