एक हाथ में स्मृति इरानी का सिर तो पैरों के नीचे नरेंद्र मोदी को दिखाया
हिन्दुआें, क्या अन्य धर्मियोंके श्रद्धास्थानोंका एेसा अनादर करनेका साहस इस व्यक्ती ने किया होता ? अनादर करनेवाले बसपा कार्यकर्तापर कठोर कार्यवाही हो, एेसी हिन्दुआेंकी अपेक्षा है ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
नई देहली : बसपा प्रमुख मायावती और स्मृति ईरानी के बीच संसद में हुए विवाद के बाद एक बसपा कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक चित्र डाला है ।
स्वयं को बसपा का कार्यकर्ता बतानेवाले बालमुकुंद धुरिया नाम के व्यक्ति ने अपने फेसबुक खाते पर एक चित्र अपलोड की जिसमें मायावती को देवी काली के रुप में दिखाया गया है । मायावती के एक हाथ में स्मृति ईरानी का सिर है और मोदी उनके पैरों के नीचे । इस चित्र के साथ एक स्टेटस भी लिखा- ‘भाजपाइयों होशियार, नहीं चलेगा झूठ, बेईमानी का व्यापार, बहन जी हैं तैयार, अबकी बार बसपा सरकार ।’
यह फोटो अपलोड होने के बाद सोशल मीडिया पर इसका बडी मात्रा में विरोध किया गया । विरोध बढने के बाद धुरिया ने फोटो हटा दिया ।
संदर्भ : रिव्होल्ट प्रेस