जोधपुर – शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में मंगलवार को एक फोटो स्टूडियो के सामने मोटरसाइकिल सवार कुछ अज्ञात लोगों ने गोवंश के अवशेष फेंक दिए। इससे क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो गया है । क्षेत्रवासियों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अवशेष बरामद कर लिए। अभी अवशेष को चौपासनी पुलिस थाने ले जाया गया है, जहां से इन्हें शवपरिक्षण के लिए पशु चिकित्सालय भेजा जाएगा।
जानकारी के अनुसार, शाम को मोटरसाइकिल पर सवार कुछ युवक आए और क्षेत्र के सेक्टर १२ स्थित फोटो स्टूडियो के सामने एक बछडे का कटा सिर और टांगें फेंक गए। हिन्दुत्वनिष्ठ लोग तथा शिवसैनिकों ने इसका विरोध प्रदर्शन किया।
गोवंश कितने पुराने हैं और मौत का कारण क्या है, इस बात की जानकारी पोस्टर्माटम के बाद होगी। पुलिस ये जानने का भी प्रयास कर रही है कि वो कौन लोग थे, जिन्होंने अवशेष फेंके थे। लोगों का कहना है कि, शहर का वातावरण खराब करने के उद्देश्य से विशेष समुदायद्वारा यह कृत्य किया गया है ।
स्त्रोत : राजस्थान पत्रिका