भाद्रपद शुक्ल पक्ष एकादशी, कलियुग वर्ष ५११६
-
राम गोपाल वर्माके विरोधमें तासगांवमें परिवाद प्रविष्ट
-
ऐसे धर्माभिमानी सर्वत्र होने चाहिए !
|
तासगांव (जनपद सांगली, महाराष्ट्र) – श्री गणेशके संदर्भमें सामाजिक जालस्थलद्वारा अनादर करनेवाले चित्रपट दिग्दर्शक-निर्माता राम गोपाल वर्माके विरोधमें शिवसेना तहसील उपप्रमुख श्री. निवास पाटिलने पुलिस निरीक्षक श्री. रमेश बनकरके पास २ सितम्बरको परिवाद प्रविष्ट किया । उस समय हिन्दूनिष्ठ सर्वश्री संजय पाटिल, गोविंद सोवनी, पंकज पाटिल, हिन्दू जनजागृति समितिके सर्वश्री किरण पोळ, पुरण मलमें उपस्थित थे । श्री. निवास पाटिलकी बातें पुलिस थानेमें सविस्तार अंकित की गर्इं । इस संदर्भमें श्री. बनकरने बताया कि वरिष्ठोंके साथ विचारविमर्श कर अपराध प्रविष्ट करनेका निर्णय लिया जाएगा ।
सांगलीमें राम गोपाल वर्माका चित्रपट प्रदर्शित होने नहीं देंगे
शिवराज्य गणेशोत्सव मित्र मंडलका निश्चय
सांगली – गणेशोत्सवके समयपर ही राम गोपाल वर्माने श्री गणेशके संदर्भमें अनुद्गार निकाले; इसलिए यहांके शिवराज्य गणेशोत्सव मित्र मंडलके सभी कार्यकर्ता संतप्त हैं । इस संदर्भमें मंडलके संस्थापक अध्यक्ष श्री. सचिन पवारने वक्तव्य दिया कि हमने हमारे मंडलकी ओरसे सांगलीमें राम गोपाल वर्माका एक भी चित्रपट प्रदर्शित होने न देनेका निश्चय किया है । शीघ्र ही वर्माके विरोधमें हम परिवाद प्रविष्ट करेंगे । कोई भी आए तथा हिन्दू देवताओंके संदर्भमें कुछ भी वक्तव्य दे, इसके पश्चात यह हम कभी भी सहन नहीं करेंगे । (हिन्दुओंकी धार्मिक भावना आहत होनेके कारण परिवाद प्रविष्ट करनेवाले शिवसेनाके श्री. निवास पाटिल, साथ ही चित्रपट प्रदर्शित होने न देनेकी चेतावनी देनेवाले शिवराज्य गणेशोत्सव मंडलका अभिनंदन ! अन्यत्रके हिन्दू भी उनका अनुकरण करें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
नंदूरबारमें राम गोपाल वर्माके विरोधमें परिवाद प्रविष्ट !
नंदूरबार (महाराष्ट्र) – राम गोपाल वर्माके विरोधमें प्रथमदर्शी ब्यौरा प्रविष्ट कर उचित कार्रवाई हो, इसलिए यहांके राष्ट्रीय गोरक्षा सेवा समितिके अध्यक्ष आधुनिक वैद्य नरेंद्र परशराम पाटिलने पुलिस स्थानकमें परिवाद प्रविष्ट किया है । उस समय प्रथम दर्शी पुलिसने बताया कि हम ब्यौरा प्रविष्ट नहीं कर सकते । उस समय हिन्दू जनजागृति समितिके श्री. सतीश बागुल उपस्थित थे । (वर्माके विरोधमें परिवाद प्रविष्ट करनेवाले राष्ट्रीय गोरक्षा सेवा समितिके अध्यक्ष आधुनिक वैद्य नरेंद्र परशराम पाटिलका अभिनंदन ! धर्माभिमानी हिन्दुओ, वर्मापर कार्रवाई होनेतक यह लडाई चालू ही रखें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
अद्ययावत
२ सितंबर २०१४, भाद्रपद शुक्ल पक्ष अष्टमी, कलियुग वर्ष ५११६
-
हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंद्वारा अनेक स्थानोंपर परिवाद प्रविष्ट !
-
क्या पुलिस इस परिवादकी प्रविष्ट करेंगे ?
मुंबई – हिन्दूद्वेषी चलचित्र निमार्ता एवं निर्देशक राम गोपाल वर्माने ठीक गणेशचतुर्थीके दिन ट्विटरपर भगवान श्री गणेशजीके विषयमें अपमानजनक वक्तव्य कर हिन्दुओंकी धर्मभावनाओंको ठेस पहुंचाई है । इसलिए महाराष्ट्रके धर्माभिमानी हिन्दू अनेक स्थानोंपर पुलिस थानेमें परिवाद कर रहे हैं । (हिन्दूद्वेषियोंके विरोधमें परिवाद प्रविष्ट करनेवाले धर्माभिमानी हिन्दुओंका अभिनंदन ! हिन्दूद्वेषी डॉ. जाकिर नाईक ने भी ऐसे ही भगवान श्री गणेशजीका अपमान किया था । तब हिन्दुओंद्वारा भारी संख्यामें परिवाद करनेपर भी पुलिसद्वारा डॉ. जाकिरपर कोई कार्यवाही नहीं की गई । अब तो पुलिस राम गोपाल वर्मापर कार्यवाही करेगी अथवा मौन रहेगी ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
१. कलंंबोलीके पुलिस निरीक्षक मानिक डोके एवं पनवेलके पुलिस निरीक्षक सुभाष रोपटेको परिवाद प्रविष्ट किया गया । इस अवसरपर हिन्दू राष्ट्र सेनाके श्री. मनोहर कुलकर्णी, स्वाध्याय परिवारके संचालक श्री. महेश नाईक, हिन्दू जनजागृति समितिके श्री. मिलिंद पोशे एवं बळवंत पाठक उपस्थित थे । इस अवसरपर पुलिसने कहा कि वरिष्ठ पुलिस उपस्थित न होनेके कारण एफ. आय. आर. प्रविष्ट नहीं कर सकते ।
२. कल्याणमें भाजपाके कल्याण नगर उपाध्यक्ष डॉ. उपेंद्र डहाके, कलवामें हिन्दू साम्राज्य सेनाके श्री. मनोज सुर्वे, मुंब्रामेें बजरंग दलके श्री. सुजित गुप्ता, डायघरमें हिन्दू धर्माभिमानी श्री. हर्षल प्रभु, श्री. संदीप पाटिल तथा श्रीनगर पुलिस थानेमें बजरंग दलके श्री. सुनील सिंहने परिवाद प्रविष्ट किए हैं ।
मनसेने रामगोपाल वर्माका पुतला जलाया !
नासिक – भगवान श्री गणेशजीके विषयमें ट्विटरपर अपशब्द लिखनेवाले रामगोपाल वर्माके प्रतिकात्मक पुतलेको जूतेसे पिटाई करते हुए उसे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेनाके (मनसेके) कार्यकर्ताओंने जला दिया । मनसेने वर्माके चलचित्रका बहिष्कार करनेका आवाहन किया है । पाथर्डी फाटेके पास नगरसेवक सुदाम कोंबडेके नेतृत्वमें यह आंदोलन किया गया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
२९ अगस्त २०१४, भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी, कलियुग वर्ष ५११६
रामगोपाल वर्मा ने उड़ाया भगवान गणपति का मजाक, बोले 'सिर तक नहीं बचा सके'
हिंदुद्वेषी रामगोपाल वर्मा कभी अन्य धर्मियोंके आस्थास्थानोंपर एेसी टिपण्णी करने की हिम्मत करेंगे ?
|
मुंबई – फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा एक बार फिर से अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर चुके हैं। इस दफा रामगोपाल वर्मा पर लोगों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है। रामगोपाल वर्मा ने ट्विटर पर भगवान गणेश का मजाक उड़ाया है। रामगोपाल के इस ट्वीट पर बॉलीवुड से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।
रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा- जो लड़का अपना खुद का सिर कटने से नहीं बचा पाया, वह दूसरों के सिर को कैसे बचाएगा…यही मेरा सवाल है? …लेकिन बेवकूफों को हैप्पी गणपति डे!
फिल्म निर्देशक ने इसके बाद अपने अगले ही ट्वीट में लिखा – गणेश ने ऐसा क्या किया जिससे वह भगवान बन गए और उनके भाई कुमार नहीं बन सके? यह इसलिए क्योंकि कुमार ने अपना सिर नहीं कटवाया। रामगोपाल वर्मा ने ट्विटर पर गणेश को लेकर पूरी सीरीज ही पोस्ट करनी शुरू कर दी है।
अब रामगोपाल वर्मा ने अपने ट्वीटस पर सफाई देते हुए कहा- एक स्वतंत्र भारतीय होने के नाते मुझे पूरा अधिकार है कि मैं अपने विचारों को रख सकूं। मेरे कमेंट्स और ऑबजर्वेशन एक्सपर्ट से इसका जवाब जानने के लिए थे, ना कि किसी की भावनाओं को आहत करने के लिए। साथ ही कहा ट्विटर कोई पब्लिक प्लेटफॉर्म नहीं है…यह मेरे और मेरे फॉलोवर्स के बीच की कड़ी है। यदि किसी को कभी मेरी बात पसंद नहीं आती है तो वह मुझे अनफॉलो कर सकते हैं।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर