Menu Close

विहिप आैर बजरंग दल द्वारा राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के विरूद्ध प्रदर्शन

सुपौल : देहली के जेएनयू कैंपस में राष्ट्रविरोधी नारेबाजी एवं प्रखंड के रामपुर शिव मंदिर में प्रतिमा तोडे जाने से नाराज विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मुख्य मार्ग में मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया ।

विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष कमलेश सम्राट के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की । राष्ट्र विरोधी नारेबाजी करने वालों को देशद्रोही की संज्ञा देते हुए कडी से कडी सजा देने की मांग की तथा न्यायालय द्वारा आरोपी कन्हैया कुमार को जमानत पर छोडे जाने के लिए पुलिस प्रशासन को दोषी माना । रामपुर शिव मंदिर के हनुमानजी की प्रतिमा को खंडित करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं करनेवाली पुलिस को निष्क्रिय मानते हुए कार्यकर्ताओं ने इस प्रकरण में पुलिस पर तुष्टिकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाया । बाजार से प्रखंड कार्यालय तक मुख्य सडक पर प्रदर्शन करते कार्यकर्ता जगह जगह रूक कर सभा को संबोधित भी कर रहे थे । उन्होंने कहा कि, इस प्रकार की गतिविधि को विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता सहन नहीं करेंगे ।

अध्यक्ष श्री सम्राट ने अपने संबोधन में कहा कि, उन्होंने स्वयं प्रतिनिधि मंडल के साथ मंदिर परिसर का निरीक्षण किया जहा स्पष्ट रूप से हिंदुओं के धर्मिक भावना के साथ खिलवाड की गर्इ है । किसी के भी ईष्ट के साथ इस प्रकार का कृत्य सहन से परे है । घटना को लंबी अवधि बीतने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है और घटना को अंजाम देने वालों को चिन्हित नहीं किया जा सका है । बीते १३ फरवरी को मंदिर के गर्भगृह में हुई चोरी के प्रति यदि पुलिस गंभीर हुई होती तो प्रतिमा तोडे जाने की दूसरी घटना को टाला जा सकता था ।

संदर्भ : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *