मेरठ : एक दिन पूर्व ही मोदी सरकार ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के वक्तव्य द्वारा स्वयं को नथूराम गोडसे से अलग करते हुए कहा कि, ”राज्य सरकारों को महात्मा गांधी के हत्यारे को पूजने वालों के विरुध्द कार्यवाही करनी होगी ।” परंतु हिन्दू संगठन अखिल भारत हिन्दू महासभा ने इस वक्तव्य का विरोध करते हुए कहा कि, ”उन्हें किसी कार्यवाही का कोई भय नही है और गोडसे हमेशा हमारे आदर्श रहेंगे ।”
हिन्दू महासभा का कहना है कि, वे राज्य सरकार के उस निर्णय के विरुध्द इलाहबाद उच्च न्यायालय में फिर से याचिका दायर करेंगे जिसमें उन्हें अपने कार्यालय में गोडसे की प्रतिमा लगाने पर प्रतिबंध लगाया गया है ।
हिन्दू महासभा के जिला प्रभारी भरत राजपूत ने कहा कि, ”यदि हम अपने पक्ष नेता के नाम का समर्थन नही कर सकते तो किसका करेंगे ?, नथुराम गोडसे हमारे नायक हमेशा रहेंगे, केवल उन्ही के कारण ही भारत के ढेर सारे टुकडे नही हो पाए थे, उन्होंने गांधी को मारकर क्या गलत किया ? गोडसे के सम्मान से हम राष्ट्रविरोधी नही हो जाते हैं ।”
उल्लेखनीय है कि, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा था, कैसे कोई नथुराम गोडसे को पूज सकता है और केंद्र ने राज्य सरकारों से ऐसी गतिविधि पर कार्यवाही करने के लिए कभी नही रोका है जिसमे उस व्यक्ति की पूजा की जाए जिसने गांधी को मारा था ।
संदर्भ : रिव्होल्ट प्रेस